A message in Kuduk about Adivasi Sarhul festival

सरहुल (खड्डी परब ) छोतानाग्पुरी आदिवासियों के कई त्योहारों में सरहुल एक मुख्य त्यौहार है जो होली के बाद बैसाख (अप्रैल मई ) में धूम धाम से मनाया जाता है | आदिवासियों के अधिकांश त्यौहार कृषि से सम्बंधित है | आदिवासियों का मानना है की इश्वर की कृपा धरती को मिली और इस साल पैदावार अच्छी होगी | इस समय पतझड़ के बाद पेड़ पौधों में नए कोपलें , नई पत्तियां और सारी प्रकृति फूलों से लद जाती है | पतझड़ के बाद प्रकृति और जीव जंतु में नया जीवन आ जाता है | इस त्यौहार में बैगा सरना के साल पेड़ के नीचे जमीन की उर्वरता के लिए धरती के सृष्टिकर्ता को पूजा चढ़ाता है | पूजा के बाद गाँव के लड़के लड़कियां साल फूल से सजकर अखाड़े में मंदर नागेदा के साथ खूब नाचते हैं | नए साल की खेती की उम्मीद की जाती है |

Posted on: Apr 08, 2011. Tags: Neelima Xalxo

News in Kudukh : From today's newspapers 8th January 2011

ठंड ने तोड़ा १० वर्षों का रिकार्ड :जशपुरनगर नगर सहित पाठ क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है। इस वर्ष पड़ रही ठंड से पिछले १० वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। नगर में १ सेंमी मोटी बर्फ जम रही है तो वहीं पाठ क्षेत्र के लोग ठंड से बेहाल हैं। वहां मोटी बर्फ की चादर व कड़के की ठंड शिमला का नजारा प्रस्तुत कर रही है।
कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की गई है।

Posted on: Jan 08, 2011. Tags: NEELIMA XALXO NEWS

आओ मेरे आदिवासी भाइयों, अपने समाज की रक्षा करें : कुडुख लोकगीत

यह कुडुख लोकगीत यह बताता है कि :-

आओ मेरे आदिवासी भाइयों,
अपने समाज की रक्षा करें ,
अपने जीवन को बचाएं,
उठो और एक जुट हो जाओ,
क्योंकि एकता में ही शक्ति है,
आज अगर अपने समाज की रक्षा नहीं करते हैं,
तो हमारा समाज डूब जायेगा,
हमारे समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा |

Posted on: Dec 25, 2010. Tags: Neelima Xalxo

अखबारों से आज की खबरें कुडुख में :23 दिसंबर 2010

सांसद दिलीप सिंह जूदेव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि जशपुरनगर में नक्सल समस्या से प्रभावित मनोरा, बगीचा एवं जशपुर के पाठारी और वन क्षेत्रों की बसाहट में बीआरजीएफ मद से यहां के मजरा टोला में विद्युतीकरण के कार्य किए जाने के कार्य को प्राथमिकता दिया जाए।
जशपुरनगर सात बच्चों को आदिम जाति कल्याण विभाग ने आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जुड़े हुए तालु एवं कटे-फटे होंठ का निशुल्क आपरेशन कराने काल्ड़ा नर्सिंग होम रवाना किया है।
जशपुरनगर और सरगुजा संभाग के कमिश्नर एमएस पैंकरा २३ एवं २४ दिसंबर को जशपुर जिले के प्रवास पर आ रहे हैं।

Posted on: Dec 23, 2010. Tags: Neelima Xalxo

अखबारों से आज की खबरें कुडुख में :18 दिसंबर 2010

धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों का तांडव जारी है। इन जंगली हाथियों के द्वारा मकानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गजराज के तांडव से कुड़ेकेला, छाल, केशलापारा, मुनूंदपारा थर्रा रहा है।मौसम खुलने के बाद पिछले तीन दिनों से अंचल में जबरदस्त ठंड पडऩे लगी है। ठंड के साथ ठंडी हवाओं से लोगों की कपकपी छुटने लगी है। छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में भले नए मुकाम हासिल कर रहा हो पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को अब तक प्रदेश में एक भी किसान नहीं मिला, जिसे वह सम्मानित कर सके।

Posted on: Dec 18, 2010. Tags: Neelima Xalxo

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download