ट्रेन पटरी में पैर फँसने से कट गया काम दिलवाने में मदद करें,

ग्राम पंचायत काटाकांदा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भारत मंडावी बता रहे है 10-15 साल पहले गाँव की ट्रेन पटरी में पैर फंस गई| पटरी में पैर फँसने से वे निकाल नहीं पाए और इनकी पैर कट गई| कुछ समय के बाद इन्हे निकालकर अस्पताल ले जाया गया व इलाज करवाया गया| इनका आगे कहना है कि इनके पैर में प्लास्टिक का पैर लगा है चलने हो जाता है परंतु अब भारी काम नहीं कर पाते हैं| इसलिए सीजी नेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे है की इन्हे ऐसी कोई काम दिलवाने में मदद करें जो घर पर रहकर किया जा सके| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सीईओ दरभा @9406166884 पर बात कर सकते हैं|

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DIVYAANG NEED WORK

विकलांग बच्चा है आगे उसका जिना मुश्किल हो जाएगा सिर्फ इंटरव्यू लेने से काम नहीं चलेगा

राजेश कुमार पाटक जी सीजी नेट के श्रोताओं को सुना रहे है, सुकिया तू संसार है खावे और सोवे , दुखिया कबीर है रोवे और और गावे || मैं कहना चाहता हूँ इस संसार में सब अपने ही धुन में जी रहे हैं किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है , सीजी नेट के साथियों मै कहना चाहता हूँ कि मेरे सामने एक विकलांग बच्चा है चार साल का अब तक उसका मेडिकल तक नहीं बन पाया है|आगे उसका जिना मुश्किल हो जाएगा सिर्फ इंटरव्यू लेने से काम नहीं चलेगा आप लोग इस बच्चे का पूरी तरह से मदद करने की कोशिश करें| संपर्क नंबर@9350166110.

Posted on: Jun 06, 2022. Tags: DELHI DIVYANG PATAK PROBLEMS RAJESH KUMAR

सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं,

जिला-कबीरधाम, विकासखंड-पंडरिया, ग्राम-नवागाँवमुसहू (छत्तीसगढ़) से जय प्रकाश चंद्राकर बता रहे हैं वे दोनों आँखों से द्रष्टिबाधित हैं और एम.ए. तक की पढ़ाई कर चुके हैं| इनके पिताजी का देहांत हुआ है और ये नौकरी की तलाश में हैं| परिवार की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर है| ये चाहते हैं की आगे की जीवन जीने के लिए उन्हें रोजगार मिले| सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिव्यानगों के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की जाए| अधिकारियों से निवेदन है इनको सुधारा जाए व मनोरंजन का चैनल भी लाया जाए|संपर्क नंबर@8827518637.

Posted on: Jan 25, 2022. Tags: CG DIVYANG JAYPRKASH JOB KABIRDHAM PANDARIYA PROBLEM

दिव्यानगों हूँ पेंशन चाहिए

विजय कुमार कुशवाह, पोस्ट-कजुआकला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से हैं और ये नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड के सचिव है| यह संस्था नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड दिव्यानगों को निशक्तता पेंशन सहायता दी जाती है| यह पेंशन निशक्तता सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाती है| इस पेंशन के लिए इन्होंने कलेक्टर के पास आवेदन दिया था, सामाजिक न्याय विभाग से भी बात हुई थी किन्तु अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है| कृपया इन नंबर पर बात कर जल्द से जल्द निशक्तता पेंशन शुरू करवाने में मदद करें| कलेक्टर कार्यालय @07662, 241637, निशक्तजन कल्याण ज्वाइन डायरेक्टर @9425186877.

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: KAJUAKALA REWA MP PENSION PROBLEM VIJAY KUSHWAAH DIVYAANG

तितली रानी इतनी सुंदर पंख कहा से लाई हो...बाल कविता

ग्राम-रक्सा, पोस्ट-फुनगा, थाना-भालूमडा, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से दिव्या जोगी एक बाल कविता सुना रही हैं :
तितली रानी इतनी सुंदर पंख कहा से लाई हो-
क्या तुम कोई शहजादी हो परी लोक से आयी हो-
फूल तुम्हेँ भी अच्छे लगते फूल हमें भी अच्छे भाते-
तितली रानी इतनी सुंदर पंख कहा से लाई हो...

Posted on: Aug 04, 2021. Tags: ANUPPUR DIVYA JOGI MP POEM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download