भजन : मनुष्य जन्म अनमोल रे...

ग्राम-देवगांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई स्कूली छात्राए भजन सुना रही है:
मनुष्य जन्म अनमोल रे-
मिटटी में न रोल रे-
अब जो मिला है फिर न मिलेगा-
कभी नही कभी नही-
ओम साईं नमो: नम:-
श्री साईं नमो: नम:-
तू सत्संग में आया कर-
गीत प्रभु के गाया कर-
साँझ सवेरे बैठ के बन्दे-
गीत प्रभु के गाया कर-
नहीं लगता कुछ मोल रे-
मिट्टी में ना रोल रे-
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा-
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे-
तू है बुद बुद पानी का-
मत कर जोर जवानी का-
समझ संभल के कदम रखो-
पता नही जिंदगानी का-
सबसे मीठा बोल रे-
मिट्टी में ना रोल रे-
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा-
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे...

Posted on: Dec 01, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SONG SUKHDAI KACHALAM VICTIMS REGISTER

स्वागतम गीत : स्वागत तेरी हम करते, गाते हैं मधुर सभी...

ग्राम-देवगांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदई कचलाम एक गीत सुना रही है:
स्वागत तेरी हम करते, गाते हैं मधुर सभी-
होंठों पर मुस्कान लिए, गाते हैं ये गीत-
उमड़ रही है ख़ुशी हमारी, आज के दिन आने पर-
इसी ख़ुशी को प्रकट करके, मुस्कानें देकर...

Posted on: Nov 30, 2019. Tags: NARAYANPUR SONG SUKHDAI KACHALAM VICTIMS REGISTER

कविता : सूरज सा चमकू मैं, चन्दा सा चमकू...

ग्राम-कुकराझोर, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई कचलाम और उनके साथ स्कूली बच्चें कविता सुना रही है:
सूरज सा चमकू मैं, चन्दा सा चमकू-
जगमग-जगमग उज्वल तारो सा-
मेरी अभिलाषा है, फूलों सा महकूँ मई-
विहाग्गों का चमकू मई-
बुझी सा वन उपवन, कोयल सा कुहकू मैं-
मेरी अभिलाषा है, नभ से निर्मलता लू-
नदी से निर्न्ता लू, धरती से सहनशीलता लू-
पर्वत धीरता लू, मेरी अभिलाषा है...

Posted on: Nov 24, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SONG SUKHDAI KACHALAM VICTIMS REGISTER

गोंडी गीत : रे रे लो यो रे रे ला, रे रे लो यो रे रे ला...

ग्राम-बागबेड़ा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई कचलाम और उनके साथ है ग्रामीण जगनी, बुधनी, महरी बाई गोंडी गीत सुना रही है:
रे रे लो यो रे रे ला, रे रे लो यो रे रे ला-
मरता काड़ल रे निरे दा मा बाई-
गोटिया मरता काड़ल निरे रोय-
रे रे लो यो रे रे ला, रे रे लो यो रे रे ला...

Posted on: Nov 02, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SUKHDAI KACHALAM

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download