गांव में नहाने के लिए महिलाओं बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-देवरी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया बता रहे हैं उनके गांव में नहाने का घर नहीं बना है| गांव के महिलाओं को नहाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| खुले में नहाते है| उनका कहना है की गांव में नहाने का घर बनना चाहियें| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्याओं का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@ 7970041518.