Impact: राशन नही था लॉकडाउन में फंसे हैं, खाने में समस्या हो रही थी, अब मिल गया है...
यादोंहाली, अतिबेली रोड, बैंगलोर, पिन कोड 562107 (कर्नाटक) से चंद्रबली सिंह द्विवेदी बता रहे हैं वे लॉक डाउन में फंसे हैं, चंद्रबली अनूपपुर मध्यप्रदेश के निवासी हैं, बैंगलोर काम करने के लिये गये थे, उनका कहना है जो पैसा पास था ख़त्म हो गया है, खाने की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया है लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है, उनके साथ 20 लोग हैं, खाने की सुविधा न होने से परेशान हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील किया| और कुछ दिनों बाद उन्हें खाने का राहत राशन मिल गया है, वे सभी मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: नंबर / चंद्रबली@8966093881, 9644569224.
Posted on: May 20, 2020. Tags: BANGALORE CORONA IMPACT SONG VICTIMS REGISTER
English song from HackerGram Bangalore
Friends Niki, Arjun, Arvind and Dhruv from HackerGram Bangalore are singing an English song