गांव गली खेतो में मिट्टी...कविता-
बाघझर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से धन्नू बघेल एक कविता सुना रहे हैं :
गांव गली खेतो में मिट्टी-
बाहर मिट्टी घर में मिट्टी-
टप टप बूंद पड़ी तो महकी सोंधी सोंधी मिट्टी-
मिट्टी से घर बने हैं कितने-
मिट्टी पर लोग खड़े हैं कितने-
दिन भर फूल खिलाती मिट्टी-
सबका बोझ उठाती मिट्टी...
Posted on: Dec 15, 2019. Tags: ANUPPUR DHANNU BAGHEL MP POEM SONG VICTIMS REGISTER
हमारे गाँव में 6 हैण्डपम्प है लेकिन एक भी हैण्डपम्प ठीक नहीं है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं देते हैं...
ग्राम-तारलकट्टा, ग्राम पंचायत-गोंडबिनापाल, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से अनवर, धन्नू और रमया वट्टी बता रहे है कि उनके गाँव में 6 हैण्डपम्प हैं उसमे से एक भी हैण्डपम्प सही नहीं है एक हैण्डपम्प ठीक होता है तो दूसरा हैण्डपम्प ख़राब हो जाता है| हम लोगो को दूसरे पारे से पानी लाना पड़ता है जिसमे 60 मकान है और 450 जनसख्या है उसके लिए उन्होंने पंचायत और तहसील ऑफिस में आवेदन किये है फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर हैण्डपम्पो को ठीक करवाने में मदद करें: P.H.E.@9425569253. संपर्क सरपंच शंकर वट्टी@9424268523.
Posted on: Aug 27, 2018. Tags: ANVAR CHHATTISGARH DHANNU HANDPUMP KANKER RAMYA WATTI SONG VICTIMS REGISTER
हमारे गाँव में स्कूल रोड के किनारे है दुर्घटना का खतरा बना रहता है बाउंड्री वाल बनवाने मदद करें...
ग्राम-रेंगाटोला मदले, पंचायत-कर्रामाड, जनपंद पंचायत-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कड़ियाम बता रहे हैं, हमारे गांव में प्राथमिक शाला की स्थापना वर्ष 1997-98 में हुआ हैं किन्तु अभी तक अहता निर्माण नहीं हुआ| प्राथमिक शाला सड़क के करीब है, बच्चे छुट्टी में सड़क एवं सड़क किनारे से गुजरते हैं | इस मांग को ग्राम पंचायत और लोक सुराज में रखे लेकिन अभी तक कारवाही नहीं हुई इसलिए सांथी सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरो में बात कर निवेदन करें जिससे बाउंड्री वाल का निर्माण हो सके | सरपच@9407673292, सचिव@9165811216, CEO@7587054500, BEO@7587133544, 9406285677. कड़ियाम@9617842358
Posted on: Mar 06, 2018. Tags: DHANNURAM KADIYAM SONG VICTIMS REGISTER
हम लोग पुल निर्माण के लिए कई साल से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी अनसुनी कर रहे हैं...
ग्राम-रेंगाटोला मदले, ग्राम पंचायत करामा, जनपद पंचायत-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कडियाम बता रहे हैं मंगुर पारा मदले और रेंगाटोला मदले के मध्य एक नाला है जिसमे लगभग 15-20 साल से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक स्वीकृत नही हो पाया है, इसलिए वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बरों पर अधकारियों से बात कर निवेदन करे जिससे पुल का निर्माण हो सके| सरपंच@9407673292, सचिव@9165811216, SDO@9424290269, CEO@7587054500, सब इंजीनियर@9425446789, कलेक्टर@9425587388.धन्नूराम कडियाम@9617842358
Posted on: Mar 01, 2018. Tags: DHANNURAM KADIYAM SONG VICTIMS REGISTER
हमलोग स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण हेतु 15-20 वर्षो से शासन से मांग कर रहे है कोई नहीं सुनता...
ग्राम-रेंगाटोला, पंचायत-कर्रामाल, विकासखंड-दुर्गकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कडियाम बता रहे है कि रेंगाटोला मदले एवं मुंगुर पारा मदले के बीच की नदी में स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण हेतु 15-20 वर्षो से शासन से मांग कर रहे है. इन दोनों के बनने से हम लोगों को बहुत सुविधा होगी लेकिन अभी तक यह स्वीकृत नहीं हुआ है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें: C.E.O@7587054500, विभागीय A.D.O.@9424290269, सरपंच@9407673292, सचिव@9165811216. धन्नूराम कडियाम@9617842358.