दे देबे गुराइन सोना मुह से बाढ़ा...गीत-
ग्राम-रामगढ़, पोस्ट-बिहारपुर, चांदनी, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राम सुरेन्द्र सिंह पंडो एक गीत सुना रहे हैं| इस गीत को आदिवासी समुदाय में सर्प के कटाने पर जहर को शरीर से निकालने के गाते हैं:
दे देबे गुराइन सोना मुह से बाढ़ा-
केला सकेला जान-
कहां के बीका सकेले रे चेला-
कहां के बीका न हो...
Posted on: Mar 05, 2019. Tags: CG RAM SURENDRA PANDO SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
गाँव में रोड खराब है, आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है...मदद की अपील
ग्राम पंचायत-कोलुहा, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जवाहरराम पंडो बता रहे हैं कि हमारे गाँव में रोड की समस्या है, जो उमझर से मोहरसो तक है, लगभग 20 किलोमीटर रास्ता खराब है, बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है, जिसके कारण लोगो को आने जाने में समस्या होती है, समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने 2 महीने पहले अधिकरी के पास आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उस पर कोई कारवाही नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबर पर अधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : संपर्क नंबर@7354162312. सरपंच@9575185741.
Posted on: Oct 08, 2018. Tags: CG JAVAHARRAM PANDO PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
बाउंड्री वाल के लिये कई बार आवेदन किया, कोई सुनवाई नहीं होती हैं...कृपया मदद करे-
>ग्राम-जुडवनिया, पंचायत-उमझर, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से हिरासाय पण्डो और जवाहिरलाल वैस बता रहे हैं कि उनके स्कूल में बाऊंड्री वाल की समस्या है, बाऊंड्री वाल नहीं होने से बच्चे सड़क में खेलते हैं और पौधे लगाते हैं तो पशु खा जाते हैं, 2010 के पहले से ये समस्या है, इसलिये उन्होंने अपनी बात को ग्राम पंचायत और ग्राम सुराज में रखा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, अधिकारियों का कहना है अभी बजट नहीं है, इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें :
सरपंच@76403642227, सचिव@7697977887, शिक्षा विभाग@9754633859, कलेक्टर@982644337, CEO@9926192534. जवाहर लाल(संपर्क नंबर)@9575829510.
Posted on: Sep 25, 2018. Tags: ) CG HIRASAY PANDO PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
हमारे गाँव में पानी की समस्या है, गर्मी में नदी नालों से पानी लाना होता है...मदद की अपील
ग्राम पंचायत-कोलुहा, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जवाहरराम पंडो बता रहे हैं कि हमारे गाँव में गर्मी के दिनों में पानी की दिक्कत होती है, जहां वे रहते हैं 15-20 घर की बस्ती है और एक हैण्डपंप है, गर्मी के दिनों में दूर नदी, नालों से पानी लाते हैं, वर्तमान में जो हैण्डपंप है, उससे पर्याप्त पानी लोगो को नहीं मिल पाता है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर पानी की सुविधा कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7354162312. सरपंच@9575185741
Posted on: Sep 18, 2018. Tags: CG JAVAHARRAM PANDO PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER WATER
हमारे गाँव का नलकूप टंकी 5 महीने से खराब है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-पासल, पोस्ट+थाना-बिहारपुर, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामकुमार, विजय कुमार और हरिलाल पंडो बता रहे हैं कि उनके गांव के गौटीपारा में सात महीने पहले एक नलकूप टंकी लगी थी जो पांच महीना पहले खराब हो चुकी है, उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन दिए अधिकारी बोलते हैं बनाएंगे लेकिन आज तक नही बना, इसलिए वे सीजीनेट के संथियो से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें : सरपंच@7909453088, सचिव@9669593566, CEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@9617164393.