की बापू हमारे आँखों के तारे...देशभक्ति गीत-
जिला-इटावा से राहुल कुमार यादव देशभक्ति गीत सुना रहे है:
की बापू हमारे आँखों के तारे-
छोड़ चले गए किसके सहारे-
जब मेरे बापू की गोली लगी थी-
तब सारी दुनिया रोने लगी थी-
जब मेरे बापू की मिट्टी उठी थी-
तब सारी नदिया खुनो से भरी थी-
की बापू हमारे आँखों के तारे-
छोड़ चले गए किसके सहारे... (184343)
Posted on: Mar 19, 2021. Tags: DESH BHAKTI SONG ITAVA RAHUL KUMAR UP
स्वास्थ्य स्वर: ओषधि शुद्ध शहद की पहचान कैसे करे...
(इटावा) से नोमान ओषधि शुद्ध शहद की पहचान कैसे करे,के बारे में बता रहे है |
असली और नकली शहद की पहचान करने का तरीका-इसके लिए आपको सबसे पहले सफ़ेद कपड़ा लेना है|और उस पर थोड़ा सा शहद डालिए | यदि उस कपड़े में दाग लग जाता है तो समझ ले यह शहद में मिलावटी की गई है |और यदि कपड़े में दाग नहीं लगता है तो वह असली शहद है | 2. एक मासिस की तिली ले और उस पर थोड़ा सा शहद डाल कर जलाये|यदि वह तिली जलता है तो यह शुद्ध शहद है |और नहीं जलता है ,वह नकली शहद है |