7 माह से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, अधिकारी कागज नहीं बना है बोलकर वापस कर देते हैं-
ग्राम-नवलपुर, पंचायत-खड़गांव, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर गाँव के वृद्ध महिला की समस्या से अवगत करा रहे हैं, अंजोरा बाई बता रही हैं, उन्हें 7 महीने से विधवा पेंशन नहीं मिला है इस संबंध में उन्होंने सरपंच के पास शिकायत किया था, सरपंच का कहना है कागज नहीं बना है जबकि जो कार्ड उनके पास है उसी से उन्हें पेंशन मिलता था, पेंशन नहीं मिलने से उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है, वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@7049080368, SDM@8889862888, सचिव@8319568146. संपर्क नंबर@8720822286. (170196) (AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: CG MUNGELI NARESH BUNKAR PENSION SONG VICTIMS REGISTER
2015 में डेम निर्माण में काम किये थे आज तक पूरा पैसा नहीं मिला...
ग्राम-नवलपुर, पंचायत-खडगाँव, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर गाँव के लोगो की समस्या से अवगत करा रहे हैं, नवलपुर के कोसी नदी में एक स्टापडेम बना है जिसका निर्माण वर्ष 2015 में हुआ था, डेम को रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बनवाया गया था, इसमे जिन मजदूरों ने काम किया था उनका पूरा पैसा आज तक नहीं मिला है, इस संबंध में मजदूर गजानन साहू का कहना है 2015 में लगभग 30 लोगो ने 42 दिनों तक काम किया था लेकिन उनके काम का पूरा पैसा नहीं मिला, कुछ पैसा मिला, बाकि नहीं मिला है, उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसमे बाबूजी कश्यप, शिवचंद, महदू और रेशम के अलावा कई मजदूरों के नाम शामिल है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारीयों से संपर्क कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: SDM@8889862888, सचिव@8319568146. संपर्क नंबर@8720822286. (166026)
Posted on: May 01, 2020. Tags: CG MUNGELI NARESH BUNKAR NREGA SONG VICTIMS REGISTER
शक्कर का मूल्य 17 रुपये है लेकिन सेल्समैन 20 रुपये में दे रहा है...
ग्राम पंचायत-हडगांव, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर गाँव के लोगो की समस्या से अवगत करा रहे हैं, वे बता रहे हैं सरकार के निर्देश अनुसार सोसाइटी में शक्कर 17 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोगो को दिया जाना है लेकिन सेल्समैन 20 रुपये किलो के हिसाब से लोगो को शक्कर दे रहा है, इस संबंध में गाँव के निवासी संजय और उनके साथी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि कितने मूल्य पर शक्कर मिल रहा हैं सेल्समैन उन्हें 20 रुपये की हिसाब से शक्कर दिया है और 2 माह का राशन दिया गया है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं दिये नंबर पर बात कर उचित कारवाही करने में मदद करें : सेल्समैन / लक्ष्मीनारायण शर्मा@8964810923, SDM@8889862888. संपर्क नंबर@8717972724.
Posted on: Apr 10, 2020. Tags: CG KABIRDHAM NARESH BUNKAR PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
कोरोना महामारी से बचाव सभी के सहयोग से हो सकता है...
ग्राम-नवलपुर, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर बता रहे हैं कि उनके गाँव के लोगों ने पुरे देश के साथ जनता करफू का समर्थन किया, गाँव में पूरा दिन सन्नाटा रहा उसके बाद शाम के समय सभी अपने घर के दरवाजे में थाली और घंटी बजाकर सुरक्षा जवानों का स्वागत किया| वे सभी देश वासियों को संदेश दे रहे हैं कि सभी इस काम सरकार का सहयोग करें जिससे इस महामारी से देश को बचाया जा सके |
Posted on: Mar 24, 2020. Tags: CG CORONA KABIRDHAM NARESH BUNKAR SONG VICTIMS REGISTER
Impact : पारा में पानी की समस्या थी हैण्डपंप लग जाने से समस्या दूर हो गयी...
ग्राम-नवलपुर जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से दिलीप पांडे बता रहे हैं कि उनके गाँव के ब्राम्हण पारा में हैण्डपंप नहीं था, जिसके कारण पानी की दिक्कत हो रही थी, जिसको उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया था, जिसके बाद उनके पारा में हैण्डपंप लग गया है जिससे पानी की समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8720822286.