Please connect our village to road, give electricity, Pleads Adivasi woman...

My name is Phoolkali. I am calling from Kailashpuri village. We are in Ghuman Panchayat, Jaba block of Rewa district in Madhya Pradesh. We live here from 15 years.This is a 100% adivasi village. We do not have electricity and road. We are 151 people who live here. We need to cross a stream to reach the road. I request all of you to call Collector Rewa to make a bridge on the stream to connect our village to the road. His number is 09425147740. Phoolkali@7697305716

Posted on: Nov 27, 2013. Tags: ELECTRICITY PHOOLKALI KOL ROAD

वोट दीजिए ना चोर बेईमान को जो न जाने इनसान को...

वोट दीजिए ना चोर बेईमान को जो न जाने इनसान को
जो गरीब की सेवा करते अत्याचार पाप से डरते
जनता के दुःख दर्द को हरते
वोट दीजिए ना जो ऐसे इनसान को जो न जाने अनाचार को
वोट दीजिए ना जो ऐसै इनसान को जॉन जो अनाचार को
ब्राह्मण हरिजन क्षत्रिय भाई वोट ईमानदार ही पाये
जनता की जो करे भलाई वोट दीजिए ऐसे इंसान को
वोट दीजिए ना ऐसे शैतान को जो ना जाने इनसान को
वोट दीजिए ना चोर बेईमान को जो न जाने इनसान को ।
लड़का लड़की खूब बढ़ाओ खुद पढ़ कर ज्ञान बढ़ाओ ।
अंगूठा अब तुम नहीं लगाओ
संगठन कह रहा है जानो अधिकार को ।

Posted on: Nov 23, 2013. Tags: Phoolkali Kol

मेरी सहेली पढ़ने वाली, विद्यालय बनवा दे सरकार...

दिल्ली में उड़ेला गुलाल मारे रंग केशरिया
मेरी सहेली पढ़ने वाली मेरी सहेली पढ़ने वाली
विद्यालय बनवा दे सरकार मारे रंग केशरिया ।
मेरी सहेली गाने वाली मेरी सहेली गाने वाली
माइक मँगा दे सरकार मारे रंग केशरिया ।
दिल्ली में उड़ेला गुलाल मारे रंग केशरिया
मेरी सहेली नाचन वाली मेरी सहेली नाचन
डी जे मंगा दे सरकार मारे रंग केशरिया
दिल्ली में उड़ेला गुलाल मारे रंग केशरिया ।

Posted on: Nov 20, 2013. Tags: Phoolkali Kol

जब बन ही गया बहनों का संगठन इसको मजबूत करने का वादा करो...

जब बन ही गया बहनों का संगठन इसको मजबूत करने का वादा करो
चार दिन की सहेली-सहेली नहीं उम्र भर साथ देने का वादा करो
औरतो के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं ऐसी हिम्मत जगाने का वादा करो
दुःख किसी बहन पर जब आ पड़े, प्यार फिर से दिलाने का वादा करो
एक जैसा सजावो बगिया को तुम ऐसी खुशबू फ़ैलाने का वादा करो
नारी शोषक को चैन न पड़े जुल्मे सितम से लड़ने का वादा करो
जुल्मे सितम क्यों सहे बेटिया अत्याचार मिटाने का वादा करो
जो मशाले जली है शिक्षा स्वास्थ्य की इसको घर-घर जलाने का वादा करो

Posted on: Nov 04, 2013. Tags: Phoolkali Kol

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download