तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मां शेरावाली बारू तुझ पर मैं पूजा की थाल आजा मां शेरावाली...

विजय कुमार ग्राम सजाउनि, पंचायत मोठ, ब्लॉक अटा, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश
माता रानी का गीत सुना रहे हैं :-
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मां शेरावाली
बारू तुझ पर मैं पूजा की थाल आजा मां शेरावाली
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मां शेरावाली
लगते है झूठे मां सहारे सारे जग के
रोना है मुझे तेरे चरणो मे लग के...

Posted on: Oct 23, 2022. Tags: JHANSI SONG UP

अपने को सभी तो करते हैं प्यार यही दुनिया की रिवाज,गीत...

अपने को सभी तो करते हैं
प्यार यही दुनिया की रिवाज
लेकिन यीशु कहता है यह कर लो प्यार
बिना दुश्मन के आज आज
मन्नू उनकी संदेशा सीख लो
उनकी आज्ञा जिंदगी प्यार से भर जाएगा
किसी के सोच के बदले में तुम भी सोचना भी ना...

Posted on: Oct 22, 2022. Tags: HINDI SONG UP

मोहला पे चमचम चमके चंदनिया...गीत-

जिला-गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से सनोज यादव एक गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल है, “मोहला पे चमचम चमके चंदनिया” |
अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Oct 13, 2022. Tags: GAJIPUR SANOJ YADAV SONG UP

मुसाफिर है तो चले आ रहे है...गीत

(उत्तरप्रदेश) से सुकई कुशवाहा गीत सुना रहे है|
मुसाफिर है तो चले आ रहे है – बड़ा ही सुहाना गजल सफ़र है – पता पूछते हो तो इतना पता है – हमारा ठिकाना गुलाबी नगर है – मुसाफिर है हम तो-
वजल ही हमारा अनो का जहाँ है...

Posted on: Sep 28, 2022. Tags: SONG SUKAI KUSHWAHA UP

मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से नियारा है -गीत

(उत्तरप्रदेश) से भीम प्रशाद गीत सुना रहे है
मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से नियारा है-
अब पैसले लेसन रास्ता है सब दूंडे भाईचारा है-
न जाति धर्म का भेदभाव न लिंग भेद न छेत्रवाद-
हर तबके को है न्याय सुलभ इस पर विश्वास हमारा है-
मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से नियारा है-
मूल के अधिकार मिले सबको अभिव्यक्ति की आजादी...

Posted on: Sep 23, 2022. Tags: BHIM PRSAD SONG UP

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download