पंचगव्य बनाने की विधि-

जिला-छिंदवाडा, मध्यप्रदेश से संजय पंचगव्य के बारे में बता रहे हैं, गौमूत्र 8 ग्राम, गाय का ताजा गोवर का रस निकाल कर कपडे से छान कर 4 ग्राम ले लें, गाय का दूध 32 ग्राम और दही 32 ग्राम, घी 32 ग्राम लें, रात को पानी में रखे, इन सब को मिलाकर मिट्टी, कांच या स्टील के पात्र मे उपयोग करें, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@187007. (AR)

Posted on: Oct 12, 2021. Tags: CHHINDWARA MP SANJAY

Impact : मुझे खाद नहीं मिल रहा था सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने 5-6 दिन बाद मिल गया...

ग्राम-उभेगाँव, ब्लाक+जिला-छिन्दवाडा मध्यप्रदेश से झाड़ूराम विश्वकर्मा बता रहे है कि उनको सोसायटी से खाद नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने 5-6 दिन के अन्दर उनको खाद मिल गया | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारी को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9630071995.

Posted on: Jul 18, 2020. Tags: CHHINDWARA MP IMPACT FERTILIZER JHADURAM VISHVKARMA SONG VICTIMS REGISTER

नलजल लगाया गया नही मिला पानी की सफ्लाई ग्रामीण परेशान, कृपया मदद करे...

ग्राम पंचायत-उदयगाँव, विकासखण्ड-छिंदवाड़ा, जिला-छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बता रहा है पेयजल की समस्या ग्राम पंचायत-उदयगाँव के वार्ड क्रमांक 21 जहां समुचित पेयजल नलजल की व्यवस्था किया गया है, परन्तु अभी तक लोगों को पानी सफ्लाई नही दिया गया जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है, दिए गये अधिकारीयों के फोन नंबर पर बात कर पानी सफ्लाई करवाने में सहयोग करे. CEO@7773795337. सरपंच@9685769810. सचिव@9752938353.

Posted on: Nov 29, 2019. Tags: CHHINDWARA MP SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

35 Adivasi labor injured in road accident at Chhindwara, no aid from Govt yet...

A volunteer of Gondwana Mahasabha Yuva front from Chinddwara in Madhyapradesh reporting that 35 Adivasis met with an accident where 10 of them are severely injured. Volunteers helped them to reach hospital and requesting Govt to help them with Ex gratia to all the injured. Gondwana Mahasabha @7415850153.

Posted on: Jan 28, 2019. Tags: CHHINDWARA MP SONG VICTIMS REGISTER

जय सेवा किम गा जय सेवा किम...गोंडी गीत

ग्राम-कौड़िया, तहसील-पान्दुर्ना, जिला-छिन्दवाड़ा (मध्यप्रदेश) से रंजना उइके एक गोंडी गीत सुना रही है:
कुल हिल समझे किमाट,नना चिंगारी आंदान-
इद मानेय ता सेयु की नना गोंडवंश ता नारी आंदान-
जय सेवा किम गा जय सेवा किम-
गोंडी धरम जगे मायल-
कोई कुर्बानी बेगा चले मतोर-
गोंडी धरम तुन भुलेमायी आतोर-
जय सेवा किम गा,जय सेवा किम-
गोंडी धरम जगे मायल...

Posted on: Aug 20, 2018. Tags: CHHINDWARA MP GONDI SONG RANJNA UIKEY

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download