खुटी में टांगल गैती, जडवा, बोले वो सुगा न...लुकड़ी गीत-

ग्राम-लुल, पंचायत-खोहिर, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मानकुवर, कौशिल्या और मायावती एक लोकड़ी गीत सुना रहे हैं:
खुटी में टांगल गैती, जडवा, बोले वो सुगा न-
खुटी में टंगरल है पिंजडवा बोले हो सुगा न-
देवरा तोर चिट्ठी भेजो, रामगढ़ मा चली जाय-
एक पेटी के नार भईया सो सो जाये-
अमी लेले रुमाल पापा करले कमाल-
झरिया में धान गुढे, टिकुरा में केरा...

Posted on: Mar 07, 2019. Tags: CG MANKUWAR ODGI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमें 12 से 14 सौ रुपये प्रति माह वेतन मिलता है, जो बहुत कम है, आय बढ़ने के लिये आवेदन करने पर कोई सुनवाई न

ग्राम पंचायत-कर्री, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मान कुवर, साममनी, फुलेश्वरी और संतोरिया बता रहे हैं, वे स्कूल के काम करती हैं, जिसके लिये उन्हें 12-14 सौ रुपये प्रति माह के हिसाब वेतन मिलता है, जो बहुत कम है, जीविका चलाने में दिक्कत होती है| वेतन उन्हें समय से भी नहीं मिलता| समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन दिया, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: CEO@9977407788, सरपंच@90098416674. संपर्क नंबर@7049003841.

Posted on: Feb 20, 2019. Tags: CG MANKUWAR ODGI PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download