चुट्कुला...

जिला-डबरा (मध्यप्रदेश) से जितेन्द्र चुट्कुला सुना रहे है, एक तोता और एक गाड़ी वाला, गाड़ी वाला गाड़ी चलते हुए आ रहा था, तोता उड़ते-उड़ते गाड़ी से टकरा गया और गाड़ी वाला गिर गया और तोता भी गिर गया, और गाड़ी वाला चला गया, तोता बेहोश हो गया, लोगो ने उसको पकड़ के पिंजरे में बंद कर दिया, जब तोता होश में आया तो वह सोचा की गाड़ी वाला मर गया है, इसलिए मुझे यह सजा मिली हुई है|

Posted on: Nov 08, 2021. Tags: STORI

कहानी:

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक कहानी सुना रहे हैं: एक राजा के चार बेटे थे अपना संदेश रिकार्ड करने के लिये दिये नंबर 08050068000 पर मिस्ड कॉल करें (AR)

Posted on: Mar 26, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB STORI

न्याय मनुष्य के अच्छी व्यवहार के लिए बना है ...अंतर्राष्टीय न्याय दिवस

जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से बिरेन्द्र गंधर्व सुविचार के बारे में बता रहे है|
आज 20 फरवरी है ,और 20 फरवरी को अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है और यह दिवस 2009 से सारे विश्व में मनाया जाता है,अन्याय और मनुष्य को पाशविक प्रवृति की ओर ले जाता है और न्याय मनुष्य के अच्छी व्यवहार के लिए बना है,अन्याय का न्याय जब होता है जब मानवीय संवेदना भिन्न -भिन्न होती है, तब ही अधिकारों में भिन्नता उत्पन होती है जिससे अधिकारों का हनन होता है और मनुष्य में अपने अधिकारों को लेकर स्वार्थ आ जाता है| (AR)

Posted on: Feb 20, 2021. Tags: STORI

Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपंप सुधार दिये है, सभी लोगों को धन्यवाद...

ग्राम-बडकू, पंचायत-रेंगागुंज, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से शंकरलाल नेताम बता रहें हैं कि गाँव में हैण्डपंप खराब हो गया था, एक साल हो गया सीजीनेट में संदेश रिकोर्ड किये थे, एक महिना पहले 2021 में हैण्डपंप लग गया, 12 घर के लोग इस हैण्डपंप से पानी पिते हैं, हैण्डपंप बन गया इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं, सम्पर्क नम्बर @8305136883.(185189)RM

Posted on: Feb 19, 2021. Tags: CG IMPACT STORI KONDAGANV SHANKARLAL NETAM

कहानी...

जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गन्दर्व कहानी सुना रहे है, एक पेड़ के नीचे चार व्यक्ति बैठे थे, एक था पंडित, दुसरा मौलवी,मुस्लमान, तीसरा पहलवान, चौथा दुकानदार उसी पेड़ चार पक्षी बैटे थे, चारो पक्षी आपस में बात कर रहे थे, अपनी भाषा में पंडित ने कहा मैं जानता हूँ, ये पक्षी क्या बोल रहे है, राम लक्ष्मण दशरत तो मौलवी ने कहा, नही अल्ला मिया हजरत, तो पहलवान ने कहा दण्ड बैठक कसरत, तो दुकानदार कहता है, अरे नही ये कहते है तुम कुछ नही जानते में जानता हू, धन्या, मिर्ची, अदरक, अब चारो आपस में बहस करने लगे, बहस करते-करते बात बड गयी,तिल का ताड़ राई का पहाड़ हो गया, तो आपस में मार पिट होने लगा तो दोस्तो कई सालो से होता आया है, सब अपनी-अपनी बातो पर अड़े रहते है, कोई किसी का सुनता नही, तो हमें एकता और प्रेम बनाये रखना चहिये, चाहे कोई कुछ भी बोले, हम सब मानव है, तो मानव की तरह रहे, फिर संसार को स्वर्ग बनने में देर नही लगेगी| सम्पर्क नम्बर @9098921436.(RM)

Posted on: Feb 18, 2021. Tags: STORI

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download