Impact : बिजली का ट्रांसफार्मर ख़राब था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद नया ट्रांसफार्मर लग गया है...
ग्राम+पंचायत-रघुनाथपुर, विकासखंड-प्रेमनगर, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी बता रहे है कि उनके गाँव का बिजली ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया जिसके कारण उन लोगो को बहुत दिक्कत हो रही थी तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनके गाँव में बिजली का नया ट्रांसफार्मर लग गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है, जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@6267776469.
Posted on: Jul 27, 2020. Tags: ASHOK KUMAR TRIPATHI SURAJPUR CG TRANSFORMAR IMPACT
मोहल्ले में पानी की समस्या है, हैण्डपंप लगवाने में मदद करें-
ग्राम-नावा भेचकी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक कुमार यादव बता रहे हैं, मोहल्ले में पानी की समस्या है, ये समस्या कई साल से है, मोहल्ले में हैण्डपंप नहीं लगा है, वहां पर लगभग 30 घर हैं जिन्हें ये समस्या हो रही है, लोग कुआँ का पानी उपयोग करते हैं, गर्मी में कुआँ सूख जाता है उस समय ढोडी से पानी लाते हैं, ढोडी लगभग आधा किलोमीटर दूर है, ढोडी का पानी पीने से शर्दी, जुकाम होता रहता है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6264057172. सरपंच@7723052572. (170264) (AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: ASHOK KUMAR YADAV CG PHE PROBLEM SURAJPUR WATER
लॉकडाउन में काम न होने के कारण इस समय राशन की समस्या हो रही है, मदद की अपील...
अशोक कुमार जिला बेगुसराय बिहार के रहने वाले है, वे अभी गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 86 नोएडा में अपने परिवार के साथ रहते है बता रहे है कि लॉकडाउन में काम न होने के कारण इस समय राशन की समस्या हो रही है घर में 3 लोग है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से वे अपील कर रहे है कि राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9599890207. (169462)
Posted on: Jun 08, 2020. Tags: ASHOK KUMAR CORONA PROBLEM NOIDA UP
मध्यान्ह भोजन योजना जब से आई है...कविता-
ग्राम-लालपुर, पंचायत-बेलबहरा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अशोक कुमार एक कविता सुना रहे हैं:
मध्यान्ह भोजन योजना जब से आई है-
बच्चो प्यारो के मन में खुशियाँ छाई है-
पूजा बोली भाई से सुन भईया दीनू-
मध्यान्ह भोजन का अब आया है मीनू-
बच्चो की रूचि का रखा गया ख्याल-
मंगलवार को मिलेगी फ्राई की डाल...
Posted on: Apr 11, 2020. Tags: ASHOK KUMAR CG KORIYA POEM
आवेदन करने के बाद भी नाम दर्ज नहीं हुआ...
ग्राम-बिछिया, पंचायत-गहुमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अशोक कुमार आदिवासी बता रहे हैं वे किसान है उन्होंने 9 किसानो के साथ अपना नाम कंप्यूटर में दर्ज कराने के लिये जवा तहसील में आवेदन किया था लेकिन आज तक नाम दर्ज नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो 6000 रुपये मिलना था उन्हें नहीं मिला है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9993474875. संपर्क नंबर@8269282430.