सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं,
जिला-कबीरधाम, विकासखंड-पंडरिया, ग्राम-नवागाँवमुसहू (छत्तीसगढ़) से जय प्रकाश चंद्राकर बता रहे हैं वे दोनों आँखों से द्रष्टिबाधित हैं और एम.ए. तक की पढ़ाई कर चुके हैं| इनके पिताजी का देहांत हुआ है और ये नौकरी की तलाश में हैं| परिवार की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर है| ये चाहते हैं की आगे की जीवन जीने के लिए उन्हें रोजगार मिले| सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिव्यानगों के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की जाए| अधिकारियों से निवेदन है इनको सुधारा जाए व मनोरंजन का चैनल भी लाया जाए|संपर्क नंबर@8827518637.
Posted on: Jan 25, 2022. Tags: CG DIVYANG JAYPRKASH JOB KABIRDHAM PANDARIYA PROBLEM
बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें...
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पंडरी बता रहे हैं कि उनकी उम्र 65 साल हो चुकी है लेकिन वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। वे लोग काम नहीं कर पातें हैं। सरपंच मोहदय को आवेदन दे चुके हैं, फिर भी काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सचिव से भी बात की है लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647007625, सचिव@7648021198.
Posted on: Jul 31, 2021. Tags: CG LOHANDIGUDA PANDARI PENSION PROBLEM
सरपंच के कहने पर शौचालय निर्माण करवाया, एक साल से भुगतान नहीं हुआ है...
ग्राम-बंदियाखार, पंचायत-कुकदूर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी के साथ में गाँव की महिला दसरी मरावी है, वो बता रही है कि साल भर पहले अपने से शौचालय का निर्माण करवाया था, सरपंच ने बोला था बनवा लो फिर पैसा मिल जायेगा | ईट, गिट्टी, रेता और सीमेंट में कुल लागत बारह हजार लगा| उसका पैसा मांगने जब सरपंच के पास गये तो बोला मिल जायेगा लेकिन आज तक नहीं मिला, एक साल से ज्यादा हो गया है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| इन नंबरों में बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सचिव@7898126988, सरपंच@9630019712, 8719884513. दसरी मरावी@9754311351.
Posted on: Aug 03, 2019. Tags: CG DASRI MARAVI KABIRDHAM MANIKPURI MITHLESH PANDARIA SONG TOILET VICTIMS REGISTER
गांव के लोग परसा पान का पत्तल बनाकर उपयोग करते हैं-
ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माटपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से श्यामकली परसा पान के उपयोग के बारे में बता रही हैं| परसा पान या पत्ता का उपयोग वे पत्तल बनाने के लिये करते हैं| जिसका उपयोग खाना खाने के काम होता है| वे एक दिन में 100 से 150 तक पत्तल बना लेते हैं| गांव में जब कोई बड़ा कार्यक्रम या शादी होता है| तब ग्रामीण उसका पत्तल बनाते हैं| ये उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाता है| पत्ते के उपयोग करने से उन्हें बर्तन धोने या ज्यादा संख्या में बर्तन खरीदने जैसी समस्या नहीं होती| और ये आसानी से नष्ट भी हो जाता है| जिससे वातावरण भी दूषित नहीं होता |
Posted on: May 31, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI PANDARIYA SONG VICTIMS REGISTER
हम कुआ का गंदा पानी उपयोग करते हैं, सफाई के लिये आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...कृपया मदद करें-
ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माटपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से शत्रुघन बता रहा है| कि उनके गाँव में 2 महीने से पानी की समस्या है| हैंडपंप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती, इसलिये उन्हें कुआ का गंदा पानी उपयोग करना पड़ता है| उन्होंने कई बार गांव के सरपंच के पास कुआ की सफाई करने के लिये आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबरो पर बात कर कुआ की सफाई कराने में मदद करें| जिससे लोगो को साफ़ पानी मिल सके | सरपंच@9174450972. संपर्क नंबर@7470912077.