बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें...
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पंडरी बता रहे हैं कि उनकी उम्र 65 साल हो चुकी है लेकिन वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। वे लोग काम नहीं कर पातें हैं। सरपंच मोहदय को आवेदन दे चुके हैं, फिर भी काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सचिव से भी बात की है लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647007625, सचिव@7648021198.