एक था लड़का नाम था राजू बहुत देर सोता था...स्वच्छता गीत

जिला-गिरिडीह (झारखण्ड) से अल्गुन्दिया जी स्वच्छता के ऊपर आधारित एक गीत सुना रहे हैं :
एक था लड़का नाम था राजू बहुत देर सोता था-
सोये-सोये सपनो में जोर-जोर गाता था-
डम डमाडम डम है...
एक था लड़का नाम था राजू बहुत देर सोता था-
सोये सोये तरह तरह के सपनो में खोता था-
डम डमाडम डम है...
कभी देखता बन्दर, भालू कभी देखता चीता-
कभी देखता किशमिश काजू कभी देखता पपीता-
देख-देख कर सपनो में ही जोर जोर गाता था – डम डमाडम डम है...
एक रात सोया था राजू सपनो में खोया था-
सचिन तेंदुलकर राजू के सपनो में आया था-
देख सचिन को राजू ने जोर जोर गाया था-
डम डमाडम डम है...
पास पहुंच कर राजू ने तेंदुलकर से ये पूछा-
कैसे आप लगा लेते हो गजब का चौका छक्का-
कहा सचिन ने क्या राजू से सुनो गौर से बच्चों-
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ मुहं धोता-
रगड़ रगड़ कर दोनों हाथ कलाईयों तक हूँ धोता – शौच के बाद फिर इसी तरह साबुन से हाथ मुह धोता-
रगड़ रगड़ कर दोनों हाथ कलाईयों तक हूँ धोता-
तभी तो हर एक गेंद को लगाता चौका छका-
समझा, राजू ने कहा डम डमाडम डम है-
डम डमाडम डम है...
कहा सचिन ने डम डमाडम ही-
साफ हाथ में दम है,साफ हाथ में दम है-
साफ़ हाथ तो रहता है स्वस्थ अपना अच्छा-
साफ हाथ तो रहती किस्मत अपनी अच्छी – साफ हाथ हो तो बनती है राईटिंग अपनी अच्छी – भूल गया अब राजू ने भी गाना डम डमाडम डम है...

Posted on: Apr 14, 2016. Tags: Algundia Giridih SONG VICTIMS REGISTER

मिलकर कदम बढ़ाएंगे, मंजिल जरूर पाएँगे...

मिलकर कदम बढ़ाएंगे, मंजिल जरूर पाएँगे
सपने सबके पूरे हों, ऐसा जहाँ बनाएंगे
न होगा विस्वासों का खून, मिलेगा सबको जहाँ सुकून
रहेगा न कोई गुमसुम, बजेगी ऐसी कोई धुन
ऐसी धून बजायेंगे, जिसे हर कोई गा पाएँगे
सपने सबके पूरे हों, ऐसा जहाँ बनाएंगे
न हो अस्क आँखों में, न हो कोई सलाखों में
अलख हर घर जला होगा, नहीं कोई छला होगा।
ऐसा जोत जलाएँगे, अँधेरा दूर भगाएंगे
सपने सबके पूरे हों, ऐसा जहाँ बनाएंगे
न होगा कलियों से खिलवाड़, न फूलों पर होगा प्रहार
न पेड़ काटे जायेंगे, न डाली तोड़े जायेंगे।
ऐसा बाग़ बनाएंगे, हर डाल पे फूल खिलाएँगे।
न हो नफरत की कोई बात, हो हरसुव प्रेम की बरसात
जहाँ सम्पूर्ण प्राणी के लिए यो हो एक सा बर्ताव

Posted on: Mar 02, 2014. Tags: Aldundia Giridih

No rains in Giridih Jharkhand from 2 weeks, Farmers are a worried lot...

झारखण्ड प्रदेश के गिरिडीह जिले से वी के वर्मा ने दो सप्ताह से जिले में मौसम के बेरुखी पर किसानो की चिंता से अवगत कराया है उन्होंने बताया की दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई जो कि धान रोपाई का प्रमुख समय है ऐसे में किसानो को अकाल की आहट महसूस हो रही है उन्होंने ये भी बताया की इस समय बारिश के कारण बहुत सी फसलो में फूल तथा किल्ले आदि आते है मगर मौसम की मार से वो भी नहीं आ रहे | अधिक जानकारी के लिए वर्मा जी से 9006982121 पर संपर्क कर सकते हैं

Posted on: Jul 21, 2013. Tags: GIRIDIH VK VERMA

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download