नमामीशमीशान निर्वाणरूपं ...स्तुति-
ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र गुप्ता कोरोना काल से बचने के लिये स्तुति सुना रहे हैं, जिसके बोल हैं, “नमामीशमीशान निर्वाणरूपं ” | अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|
Posted on: Apr 18, 2021. Tags: CG RAIGARH RAJENDRA GUPTA STUTI
नमो शक्ति, नमो शक्ति...आराधना-
ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ से राजेंद्र गुप्ता बता रहे हैं, नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है, इस कोरोना काल में महामारी से निजात पाने के लिये सभी आराधना में लीन है| इस कोरोना काल में वे महामारी से मुक्ति पाने के लिये आराधना कर रहे हैं|
नमो शक्ति, नमो शक्ति-
नमो शक्ति चंडी-
नमो शक्ति काली-
नमो शक्ति तारा-
नमो शक्ति दुर्गे, नमो शक्ति दुर्गे...
Posted on: Apr 15, 2021. Tags: CG RAIGARH RAJENDRA GUPTA SONG
Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब समस्या का समाधान हो गया है...
ग्राम-तमनार, ब्लाक-तमनार, जिला रायगढ़, (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र गुप्ता बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र के किसानो को धान की भुगतान उचित दाम में नही मिल रहा था, उन्होंने कई बार सम्बंधित अधिकारीयों को आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ, तब वे दिन पहले सीजीनेट में अपना सन्देश रिकॉर्ड करवाया और अब उन्हें उचित धान की बिक्री का उचित दाम मिल गया है, सभी किसान खुश होकर मददगर साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर@9993891275.
Posted on: Apr 12, 2021. Tags: CG IMPACT RAIGARH RAJENDRA GUPTA TAMNAR
मेरा उम्र हुआ पचपन का चाल चलन है बचपन का...रचना-
ग्राम-तमनार,जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र गुप्ता एक रचना सुना रहे हैं:
मेरा उम्र हुआ पचपन का-
चाल चलन बचपन का-
हरियाली सी छाई है-
एक संत ने कहा-
न तू करना जिन्दगी में-
खेती एक सा-
धान बोयेगा तो कोदो उगेगा...(AR)
Posted on: Apr 09, 2021. Tags: CG RAIGARH RAJENDRA GUPTA RCHANA
कैसे करी हम बिदाई...गीत-
सीजीनेट श्रोता रेखा गुप्ता एक गीत सुना रही हैं, जिसके बोल है, “कैसे करी हम बिदाई” | अपने गीत रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|