पीड़ितों का रजिस्टर: रहने के लिए घर चाहिए

गांव: उचाकोट, गांव: पंचायत:......, मंडल: नारायणपुर, जिला: नारायणपुर,राज्य:छत्तीसगढ़ से शुक्रम जी ने बता रहे है की वे गांव छोड़कर 2008 में नारायणपुर आ गया क्योंकि उसे नक्सली मारना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजे के रूप में 30,000 मिले और उन्होंने उस पैसे से एक छोटा सा घर बनाया, लेकिन सरकार की ओर से घर नहीं आया। उन्हें राशन कार्ड मिला है।सुखराम पढ़ा-लिखा नहीं है उसके दो लड़कियां और दो लड़के हैं। उसने कहा कि वह अपने पुराने गांव जाने से डरता है और अपने पुराने गांव वापस नहीं जाना चाहता। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अधिकारियों से बात कर नारायणपुर में ही उनके लिए घर की व्यवस्था करें।संपर्क व्यक्ति नंबर:7803038856——————————————————————————————————————-Village: Uchakot, Village: Panchayat:......, Mandal:Narayanpur, District:Narayanpur, State: Chhattisgarh Shukram ji is telling that he left the village and came to Narayanpur in 2008 because Naxalites wanted to kill him. He said that he got 30,000 as compensation from the government and he built a small house with that money, but the house he did not get from the government. He has got a ration card. Shukram is not educated, he has two girls and two boys. He said that he is afraid of going to his old village and does not want to go back to his old village. So they are requesting CGNET colleagues to talk to the authorities and arrange a house for them in Narayanpur itself. Contact Person No.:7803038856

Posted on: Jan 29, 2023. Tags: CG MAOISTS NARAYANPUR REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: 2016 में नक्सली ने मुखबिरी कह कर मारने का प्लान किए जान बचा कर आना पड़ा...

ग्राम पंचायत अर्रा, ब्लॉक अंतागढ़ जिला कांकेर छत्तीसगढ़ वर्तमान पता शांति नगर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से धन सिंह पोटई जी बता रहे हैं 2016 नक्सलियों ने गांव के संतोष उपेंडी जी मुखबिरी कह कर जान से मार दिए। उसी बीच धन सिंह जी को नक्सलियों ने मुखबिरी कह कर जान से मारने का प्लान किए थे। फिर भी लोग अपना पुराना गांव छोड़कर मार के डर से शांति नगर नारायणपुर में आकर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं 5 परिवार हैं। सरकार के तरफ से 30000 मिलने का आश्वासन दिया है। और उन्होंने आवास घर के लिए भी आवेदन दिया हैं लेकिन अभी तक घर नहीं मिला है। इसलिए साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके घर दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर+91 6266 023 635.

Posted on: Jan 24, 2023. Tags: ANTAGARH CG DISPLACED KANKER MAOISTS VICTIM VICTIM REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download