पीड़ितों का रजिस्टर: 2005 सलवाजुडूम के समय उनके परिवार में से दोनों को मओवादियो ने मार दिए हैं...
ग्राम-गोंगला,ब्लाक-गांगलूर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से आर्जुन वैंजम पिता सूर्याबुचा वैंजम बता रहे हैं, की 2005 सलवा जुडूम के समय उनके परिवार में से दोनों को मओवादियो ने मार दिए है| इसीलिए बीजापुर आये है| उनका मोत के कारण उनके परिवार वालों को सरकार से एक लाख रूपये मिला हैं और रहने के लिए सिट दिए हैं आब रहने के लिए कोई परेशानी नहीं हैं अपने गाँव तो नहीं जा पते हैं क्योकि मओवादियो का डर रहता हैं ताकि उनको भी मर देंगे आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है| संपर्क नंबर@9770397945.
Posted on: Jul 26, 2021. Tags: 2005-6 ARAJUN VAINJAM BIJAPUR CG DISPLACED MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने परेशान करने के कारण गाँव छोड़कर आये हैं...
ग्राम-बोड़कानार,जीला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़)से अनीता यादव पिता राजेश यादव बता रहे हैं की उनलोग नारायणपुर गुड्रीपारा में रहते हैं वह आकर 14 या 15 साल हो रहा हैं उनको अपने गाँव में मओवादियो ने परेशान करने के कारण गाँव छोड़कर आये हैं आब उनको कोई परेशानी नहीं हैं सरकारी से उनके पापा को पुलिस नौकरी मिली हैं दिया गया नंबर पर बात करके पीड़ित परिवार को सरकार से मदद करे|संपर्क नंबर@8815933841.
Posted on: Jul 23, 2021. Tags: 2005-6 ANITA YADAV CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR RAJESH YADAV VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: 2005-6 में नक्सलियों के डर से अपना खेती बाड़ी छोड़कर जेल्वाडा में आयें...
ग्राम पंचायत-धनीकरका, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पोडियामी मंगू बता रहे हैं, 2005-6 में वे लोग अपना पुराना गांव छोड़कर नक्सलियों के डर से वर्तमान में जेल्वाडा बीजापुर में आकर रह रहे हैं, पुराने गांव में उनके बेटा रहता है, और खेती बाड़ी करता है, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265035233.