पुन कल के करैं प्रचार लड़ीका तड़ीका चार हजार...गीत

पोस्ट-माड़ा, जिला-सिंहरौली मध्यप्रदेश से रामधीर सीजींएट के श्रोताओं को बघेलखंडी कविता सुना रहे हैं-
पुन कल के करैं प्रचार लड़ीका तड़ीका चार हजार-
कहैं तुमए पास कराएं हुआँ न कल का पार कराओ-
इतने में जो पास नहोवे पुनः मूल्यांकन फार्म भराओ – लड़का कुचरेसीदी कुचरें सतना पीटता रहे बिहार पटना...

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BAGHELI MADHYPRADESH SINGRAULI SONG

चौकी बनी हुई है लेकिन वन विभाग अधिकारी कार्यालय के लिये स्कूल का उपयोग करते हैं...

ग्राम-बीड, थाना-तेंदुल, तहसील-माडा, जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से आमोद सिंह गहरवार बता रहे हैं, वन विभाग चौकी ग्राम बीड में बनी है लेकिन वन विभाग अधिकारी शाशकीय विद्यालय में रहते हैं| 5 साल से वहां रह रहे हैं| निवासी आमोद सिंह का कहना है स्कूल बच्चो के लिये है जिसमे उन्हें पढाया जाता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है| वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि इस समस्या को निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9302678623.

Posted on: Dec 17, 2021. Tags: AMOD SINGH MP PROBLEM SINGRAULI

नकल के करय परचार लड़िका...कविता-

ग्राम-वीर, जिला-सिंगरौली, मध्यप्रदेश से नवल एक कविता सुना रहे हैं:
नकल के करय परचार लड़िका-
तड़पय चार हजार-
कहय के तोही पास कराउब-
हुवां नक़ल हम खूब कराउब-
इतने में जब पास न होउब-
पुन: मूल्याकन फार्म भराउब...

Posted on: Mar 11, 2021. Tags: MP NAWAL POEM SINGRAULI

6 माह सड़क में गड्ढा खुदा है, बच्चे, बुजुर्ग, मवेशी उसमे गिर जाते हैं...

ग्राम-पुडैल, तहसील-सरई, विकासखण्ड-त्योथर, जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से के के साह बता रहे हैं कि उनके घर के सामने से सरई मार्ग रोड तक नाली निर्माण कराने को लेकर MP RDC कंपनी द्वारा गड्ढा खोदाई किया गया था, जिसे ढका नहीं गया है, 6 माह से ज्यादा हो चुका है, गड्ढा होने से उसमे पशु, छोटे बच्चे, बुजुर्ग गिर जाते हैं जिससे उन्हें चोट लग जाती है, इस संबंध में उन्होंने विभाग के शिकायत किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर इन गड्ढो को ठीक कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9424561304. (169329) (AR)

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: KK SAH MP PROBLEM SINGRAULI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: सिलेण्डर डिलीवरी नहीं हो रहा था, जिसके कारण लोगो घर बाहर निकलना पड़ता था, अब मदद मिल गई...

ग्राम-सरई, जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से रवि सिंह बता रहे हैं कि सरकार द्वारा सिलेंडर घर तक पहुँचाने का निर्देश है कोई घर से बाहर न निकले लॉक डाउन का पालन करें, जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, ऑनलाइन सिलेण्डर बुकिंग हो रहा है लेकिन होम डिलीवरी नहीं हो रहा है, जिसके कारण लोगो घर बाहर निकलना पड़ता है, ये निर्देश 1 अप्रैल से जारी है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है, जो सुविधा मिलनी है नहीं मिल रही है, लोग घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था| इसलिये वे सभी सीजीनेट श्रोताओं से मदद की अपील किया और कुछ दिनों बाद उनके समस्या का समाधान हो गया है: नंबर@7354078322.

Posted on: May 28, 2020. Tags: CORONA IMPACT MP SINGRAULI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download