हैडपंप से आयरनयुक्त पानी निकलता है, 200 लोग झरने का पानी पीते है, अधिकारी सुनते नही हैं...

पटेलपारा, ग्राम-पंचायत मसेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कुमाराम अतरा बता रहे हैं हमारे गाँव के पटेलपारा में हैंडपंप से आयरन पानी निकलता है जो ना ही पीने लायक है ना नहाने लायक है अभी मोहल्ले में दो बोरिंग है जिसमे एक में 1 घंटे में एक हांड़ी पानी निकलता है लोग झरने से पानी लाते हैं लगभग 200 की जनसंख्या इस समस्या से जूझ रही है उन्होंने कई बार आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए वे सीजीनेट के सांथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर निवेदन करें जिससे हैंडपंप का सुधार हो सके | PHE@9406333558, सचिव@7587256492,हैंडपंप सुधारक@9406465505, कलेक्टर@9179530000,
कुमाराम अतरा@9977658387.

Posted on: Nov 27, 2017. Tags: BABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मैंने अपने पैसे से शौचालय दो साल पहले बनाया उसका पैसा अभी तक नहीं मिला, कोई सुनता नहीं...

वार्ड क्रमांक 1 मरकाम पारा, ग्राम-तुडपारास, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ में बुदरू ओयाम बता रहे है कि दो साल पहले उन्होंने स्नान घर बनाया उसके पैसे नहीं दिया गया था तो उन्होंने सरपंच सचिव के पास शिकायत किये थे तो सरपंच, सचिव बोल रहे है कि आपके पैसे अकाउंट में जमा हो गए है लेकिन वो बोल रहे है कि अभी तक अकाउंट में पैसे नहीं आये है| तो उनका कहना है कि पैसा मिलना चाहिए | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर उनका पैसे दिलवाने में मदद करें : सचिव@8120492032, कलेक्टर@9179530000, C.E.O.@9669577888. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7587318579.

Posted on: Nov 21, 2017. Tags: BABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मेरी बेटी विकलांग है उसे विकलांग पेंशन/मदद नहीं मिलती है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-मंगनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां बाबूलाल नेटी के साथ में कक्षा 3 की छात्रा प्रियंका पिता संतू और उनकी मम्मी जय्यो हैं जो बता रही है कि उनकी बेटी का विकलांग मदद/पेंशन नहीं मिल रहा है उसके लिए उन्होंने सरपंच, सचिव के पास कई बार शिकायत की लेकिन सुन नहीं रहे है तो उनका कहना है कि विकलांग पेंशन मिलना चाहिए | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर विकलांग पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच@9189001025, सचिव@7587875406, कलेक्टर@9179530000. बाबूलाल नेटी@9713997981.

Posted on: Nov 18, 2017. Tags: BABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हार्टअटैक और लकवा की बीमारी से ग्रसित था स्थानीय वैद्य से दवा लेकर पूरी तरह स्वस्थ हो गया हूँ...

ग्राम भोगाम जिला-दन्तेवाड़ा के अनूप सिंह बता रहे हैं कि वे हार्टअटैक और लकवा की बीमारी से ग्रसित थे उन्हें हार्टअटैक हुवा था और चल नहीं पाते थे तब उन्हें विशाखापटनम ले जाया गया वहां पर इलाज किया स्वास्थ्य में कुछ सुधार आने के बाद उन्हें फिर से ऑपरेशन के लिए आने को कहा गया पर उन्होने अपने इलाके में बचेली के एक वैद्य लकरा जी से दवा लेना प्रारंभ किया जिसे एक महीने शहद के सांथ खाना था इसके लगातार उपयोग करने के बाद जब इन्होने अपना चेकअप फिर से विशाखापट्नम में कराया तो बताया गया ऑपरेशन की ज़रुरत नहीं है और ये अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं और कह रहे है यदि किसी को इस तरह की समस्या है तो वैद्य जी से बात कर लाभ ले सकते हैं | लकरा जी @9424277714. अनूप सिंह@9165941986.

Posted on: Nov 08, 2017. Tags: BABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got my money due from 3 years a week after recording message...

ग्राम-पोंदुम, ब्लाक,जिला-दन्तेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से रामवती बता रही हैं कि इनके नाम से इंदिरा आवास योजना के अतर्गत आवास दिया गया था जिसका दो किश्त का पैसा उन्हें मिल चुका था और आखिरी किश्त 3 साल से कई बार आवेदन के बाद भी नहीं मिल पा रहा था, वे लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी पर फिर भी समाधान नहीं हो रहा था और वे बहुत परेशान हो गयी थी फिर इन्होने अपनी समस्या को सीजीनेट में 10 अक्टूबर को रिकार्ड किया जिसके 8 दिन बाद इनका तीसरा किश्त अब इन्हें मिल गया है जिससे ये बहुत खुश हैं और सभी सम्बंधित अधिकारियो और सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने उनकी मदद की | अधिक जानकारी के लिए सरपंच पोंदुम@9977658387.

Posted on: Oct 26, 2017. Tags: BABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download