पीड़ितों का रजिस्टर: हमारें नाम से गाँव में जमीन था, गाँव वाले ने नक्सलियों का आरोप लगा... कर भगा दिये

ग्राम-गुडरीपारा, नारायणपुर, जिला-नारायणपुर,बस्तर(छत्तीसगढ़) से रामकुमार यादव जी अपनी कहानी बता रही हैं, मेरे पिछले गाँव में हम हमारी जमीन थी उसमें गाँव वालों ने कब्जा कर लिए और जब उनका विरोध किए तो नक्सलीयों से शिकायत कर दी| नक्सलियों ने डराकार हमारी जमीन ले ली और गाँव से भगा दिया|गाँव वालों ने मेरे पापा को भी मार दिया| हमे भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यही हमारी मांग है|

Posted on: Mar 30, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST NARAYANPUR RAMKUMAR VICTIM YADAV

पीड़ितों का रजिस्टर: 2005 में सलवा जुडूम में नक्सलीयों के डर से अपना गांव छोड़कर आये...

ग्राम-सागमेटा, ब्लाक-भैरमगढ़, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से रामकुमार धुरवा, पिता स्वर्गीय पिंटा धुरवा बता रहे हैं, सलवा जुडूम में नक्सलीयों के डर से गांव के सभी लोग अपना गांव छोड़कर भगें| फिर वे लोग भी डर से 2005 में बीजापुर शांतिनगर में आकर रह रहे हैं, अभी उन्हें कोई परेशानी नही हैं, बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8305011958. GT

Posted on: May 03, 2021. Tags: BHAIRAMGARH BIJAPUR CG DISPLACED MAOIST VICTIM RAMKUMAR DHURVA SWARGIPINTA DHURVA VICTIMS REGISTER 2005

लॉकडाउन के कारण गाँव वापस आया हूँ पर यहां काम नहीं, कृपया नरेगा का काम खोला जाए...

रामकुमार कर्मकार ग्राम-दोंदर कालोनी रघुनाथपुर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश बता रहे हैं कि वे एक मजदूर हैं बाहर रहकर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले अपने गांब  वापस आ गये थे, घर में कमाने का और कोई साधन नही है, और लॉकडाउन के वजह उनको और उनके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है खाने पीने का दिक्कत हो रहा है इसलिए वे चाहते हैं की उनको उनके गाँव में नरेगा का काम शुरू कराया जाए, इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके काम दिलवाने में मदद करें : सीईओ@9407803480 संपर्क नम्बर@ 8269717565.

Posted on: May 31, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NREGA RAMKUMAR KARMKAAR REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

अमर रही, अमर रही...गीत-

ग्राम- भेड़िया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मानमती पोया एक गीत सुना रही हैं :
अमर रही, अमर रही-
वीर वीर वीर वीरनारायण सुना खान की-
जान देही हमर बर-
कुरबान होही हमर बर-
तोप मा उड़े हमर बर-
रण मा भिड़े हमर बर-
भीड़ मा लादे हमर बर

Posted on: Dec 13, 2019. Tags: CG RAMKUMAR POYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Impact : स्कूल में मध्यान्ह भोजन से जुडी समस्या थी, सन्देश रिकॉर्ड करने बाद समाधान हो गया...

ग्राम-पर्सेलखार, थाना-भेड़ागढ़, तहसील-कुदुर, जिला-पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामकुमार बता रहा है मध्यान्ह भोजन से जुड़ी एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड लिया था| प्रधान पाठक स्कूली बच्चों के लिए अपने मर्जी से मध्यान्ह भोजन बनवाते और और कभी भी कई दिनों के लिए बंद करवा दे ते थे जिसे ग्रामीण रामकुमार सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड करने बाद सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों प्रयास से अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिलने शुरू हो गया इसलिए सभी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहे है.

Posted on: Oct 08, 2019. Tags: KABIRDHAM CG IMPACT RAMKUMAR SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download