लॉकडाउन के कारण गाँव वापस आया हूँ पर यहां काम नहीं, कृपया नरेगा का काम खोला जाए...
रामकुमार कर्मकार ग्राम-दोंदर कालोनी रघुनाथपुर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश बता रहे हैं कि वे एक मजदूर हैं बाहर रहकर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले अपने गांब वापस आ गये थे, घर में कमाने का और कोई साधन नही है, और लॉकडाउन के वजह उनको और उनके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है खाने पीने का दिक्कत हो रहा है इसलिए वे चाहते हैं की उनको उनके गाँव में नरेगा का काम शुरू कराया जाए, इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके काम दिलवाने में मदद करें : सीईओ@9407803480 संपर्क नम्बर@ 8269717565.
Posted on: May 31, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NREGA RAMKUMAR KARMKAAR REWA MP
अमर रही, अमर रही...गीत-
ग्राम- भेड़िया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मानमती पोया एक गीत सुना रही हैं :
अमर रही, अमर रही-
वीर वीर वीर वीरनारायण सुना खान की-
जान देही हमर बर-
कुरबान होही हमर बर-
तोप मा उड़े हमर बर-
रण मा भिड़े हमर बर-
भीड़ मा लादे हमर बर
Posted on: Dec 13, 2019. Tags: CG RAMKUMAR POYA SONG SURAJPUR
Impact : स्कूल में मध्यान्ह भोजन से जुडी समस्या थी, सन्देश रिकॉर्ड करने बाद समाधान हो गया...
ग्राम-पर्सेलखार, थाना-भेड़ागढ़, तहसील-कुदुर, जिला-पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामकुमार बता रहा है मध्यान्ह भोजन से जुड़ी एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड लिया था| प्रधान पाठक स्कूली बच्चों के लिए अपने मर्जी से मध्यान्ह भोजन बनवाते और और कभी भी कई दिनों के लिए बंद करवा दे ते थे जिसे ग्रामीण रामकुमार सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड करने बाद सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों प्रयास से अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिलने शुरू हो गया इसलिए सभी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहे है.
Posted on: Oct 08, 2019. Tags: KABIRDHAM CG IMPACT RAMKUMAR
impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद आवास योजना में नाम आ गया-
ग्राम-करिया, ब्लाक-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) के रामकुमार सिन्हा बता रहे हैं कि वे आवास योजना के लिये आवेदन देते थे, लेकिन उनका आवास स्वीकृति नहीं हो रहा था, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में जनवरी 2018 में रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बाद फ़रवरी 2018 में उनका आवास योजना में नाम आ गया, इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : रामकुमार सिन्हा 7999954438.
Posted on: Sep 19, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KANKER RAMKUMAR SINHA
हमारे मोहल्ले का हैण्डपम्प 6 महीने से खराब है, हम लोग कुंए का गन्दा पानी पीकर बीमार पड़ रहे है...
ग्राम-नवापारा, पंचायत-बड़वार, पोस्ट-गोविंदपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से प्रीति बता रही है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 12 में एक हैण्डपंप है, 6 महीने से खराब पड़ा है | कुंए का गन्दा पानी लाकर पी रहे है उससे बीमार पड़ रहे है| 10 घर की बस्ती है उसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास आवेदन किया था तो बोलते है कि बन जायेगा लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करें: सरपंच शिवकुमार@7773837136, सचिव विनोद कुमार मरकाम@9754812947, C.E.O.@9165689001, P.H.E.@8120171919. संपर्क विनोद कुमार@7617351070.