Impact : 2019 में स्वीकृत आवास योजना का पैसा मिलने पर धन्यवाद...

ग्राम, पोस्ट-गारे चोटी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से प्रीतम प्रजापति बता रहे हैं, 2019 में आवास योजना में उनके पिता जी का नाम था, जिसमे सहायक सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था| जिससे आवास बनवाने में दिक्कत हो रही थी| इस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद योजना का पैसा खाते में आ गया है इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@8103084147.

Posted on: May 11, 2021. Tags: IMPACT STORY MP PRITAM PRAJAPATI REWA

ज्ञान की बाते सुनने से कुछ नहीं होता अमल करने से होता है...कहानी-

एक राजा की सुंदर वाटिका में लगे अंगूरों को एक चिड़िया ने नष्ट कर दिया| जिस पर एक दिन राजा ने उसे पकड़ लिया, और मारने लगा| चिड़िया बोली राजन मुझे मत मारो| मै तुम्हे ज्ञान की चार बाते बताउंगी| राजा बोला जल्दी बताओ| चिड़िया बोली| हाथ में आये शत्रू को कभी मत छोडो| दूसरा असंभव बात पर भूल कर भी भरोषा मत करो| तीसरी बीती बातो पर कभी पश्चाताप मत करो| राजा बोला अब चौथी बात भी जल्दी बता दो| चिड़िया बोली चौती बात थोड़ी रहस्यमयी है| मुझे जरा ढीला छोड़ दो| मेरा दम घुट रहा है| हाथ ढीला करते ही चिड़िया उड़कर एक डाल पर बैठ गई, और बोली मेरे पेट में दो हीरे हैं| राजा पश्चाताप में डूब गया| चिड़िया बोली ज्ञान की बाते सुनने से कुछ नहीं होता, अमल करने से होता है| मै आपकी शत्रु थी, और मुझे छोड़ दिया| मै दो हीरे वाली काल्पनिक बात कही और पश्चाताप करने लगे|

Posted on: Apr 10, 2019. Tags: MP PRITAM PRAJAPATI REWA SONG STORY VICTIMS REGISTER

दौलत के तराजू से मत तौल बेटियां...कविता-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतम प्रजापती एक कविता सुना रहे हैं :
दौलत के तराजू से मत तौल बेटियां-
आशीष विश्व मात का अनमोल बेटियां-
ईश्वर भी जिनके सामने नत हो गया कभी-
ऐसा रत्न अनमोल है भारत की बेटियां-
घर आये चरण इसके पधारी स्व लक्ष्मी गौरी-
शशि मेघा का स्वरुप है बेटियां-
शिक्षित बनाओ इनको...

Posted on: Apr 05, 2019. Tags: MP POEM PRITAM PRAJAPATI REWA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download