गोंडी समुदाय में विमल पेन पूजा त्योहार प्रचलित है, ये हर वर्ष मनाते हैं-

उटनुर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से अरका मानिकराव बता रहे हैं| उनके गाँव में आज (4 मई 2019) गोंडी समुदाय द्वारा महत्वपूर्ण त्योहार मनाया जा रहा है| आज के दिन लोग गांव से बाहर जाकर विमल पेन की पूजा करते हैं| हर गाँव में उनके समुदाय के विमल पेन का एक स्थान होता है| जहां हर वर्ष लोग जाकर दीप जलाते हैं| ये त्योहार वैसाख महीने में मनाया जाता हैं| फसलो के बोवाई से पूर्व लोग अपने देवी देवताओ की पूजा करते हैं| अच्छे फसल के लिये, फसलों के बीज चढ़ाते हैं|

Posted on: May 05, 2019. Tags: ADILABAD ARKA MANIKRAO SONG STORY TELANGANA VICTIMS REGISTER

आदिवासी लोग इकट्ठा होकर विश्व आदिवासी दिवस मना रहे, सरकारी अवकाश की घोषणा भी...

उतनूर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से अरका मानिकराव बता रहे है कि आज सारे आदिवासी लोग हर्ष उल्लाष के साथ इकट्ठा होकर विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए तैयारी कर रहे है| आज आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिलाबाद जिले की कलेक्टर दिव्या राजन ने आदिलाबाद जिले में अवकाश घोषित किया है | उनको वे आदिवासी दिवस में अवकाश घोषित करने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाये दे रहे हैं | आज छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक अपनी परम्परा और जो हक़ मिला है उसका स्मरण करेंगे, साथ में वे अपने बुज़ुर्गों और देवताओं को भी याद करेंगे|स्कूल में भी बच्चे इस उत्सव को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अरका मानिकराव@9440097170.

Posted on: Aug 09, 2018. Tags: ADILABAD TELANGANA ARKA MANIKRAO SONG VICTIMS REGISTER

गुंजाला, आदिलाबाद, तेलंगाना में गुंजाला गोंडी लिपि पर हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट (गोंडी भाषा में)...

अरका मानिकराव तेलंगाना राज्य जिला-आदिलाबाद, तहसील-नारनुरमंडल गुंजाला से बता रहे है कि आज गुंजाला में गोंडी भाषा को लेकर कार्यक्रम मनाया गया| गुंजाला में गोंडी लिपि का अविष्कार किया गया था. इस अवसर पर आदिलाबाद जिला के कलेक्टर दिव्या राजन और रिटायर I.A.S. ऑफिसर गायत्री सिंह नेपुलु उपस्थित थे. नेपुलु ने एक किताब लिखा हैं | किताब का नाम इत मडा ता महिमा है. इसमें आदिवासी इलाको में जब वो कलेक्टर थे तब का अनुभव लिखे है| इस कर्यक्रम में बहुत सारे अतिथिगण आए थे और गोंड समाज के करीबन 150,200 लोग आये और वैसे ही कार्यक्रम हर साल मनाना है करके गोंड समाज के लोगों से निवेदन कर रहे है| अरका मानिकराव@8331065750.

Posted on: Jul 22, 2018. Tags: ARKA MANIKRAO GONDI

आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानी कुमरम भीम की सभा में १०० किमी साइकल चलाकर शामिल होने आये हैं...

जिला आदिलाबाद (तेलंगाना) राज्य से अडका मानिकराव के साथ उपस्थित है कोरेंगा दौलतराव जो वहां जोड़ेघाट नामक स्थान पर आदिवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कुमरम भीम के सम्मान में हो रहे कार्यक्रम के बारे में बता रहा हैं जिसमें दौलतराव जी बहुत दूर से लगभग १०० किलोमीटर साइकल चलाकर आए हैं | वे माणिक राव को गोंडी भाषा में बता रहे हैं कि वे आदिवासियों की स्वयंशाषी संस्था राय सेंटर से जुड़े हैं जहां आदिवासी आपस में मिलकर न्याय करते हैं वे बता रहे हैं अलग क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में आये हैं जिसमे से आदिवासी लोग भी अलग-अलग क्षेत्रोँ में बसे है, जिनके रहन-सहन तथा भाषा भी अलग-अलग है, वे यहां आदिवासी के हक़, सम्मान की बात कर रहे हैं । माणिकराव@9440097170

Posted on: Nov 01, 2016. Tags: ARKA MANIKRAO SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download