गुंजाला, आदिलाबाद, तेलंगाना में गुंजाला गोंडी लिपि पर हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट (गोंडी भाषा में)...
अरका मानिकराव तेलंगाना राज्य जिला-आदिलाबाद, तहसील-नारनुरमंडल गुंजाला से बता रहे है कि आज गुंजाला में गोंडी भाषा को लेकर कार्यक्रम मनाया गया| गुंजाला में गोंडी लिपि का अविष्कार किया गया था. इस अवसर पर आदिलाबाद जिला के कलेक्टर दिव्या राजन और रिटायर I.A.S. ऑफिसर गायत्री सिंह नेपुलु उपस्थित थे. नेपुलु ने एक किताब लिखा हैं | किताब का नाम इत मडा ता महिमा है. इसमें आदिवासी इलाको में जब वो कलेक्टर थे तब का अनुभव लिखे है| इस कर्यक्रम में बहुत सारे अतिथिगण आए थे और गोंड समाज के करीबन 150,200 लोग आये और वैसे ही कार्यक्रम हर साल मनाना है करके गोंड समाज के लोगों से निवेदन कर रहे है| अरका मानिकराव@8331065750.