हैंडपंप से निकल रहा है लाल पानी, अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत-दण्डवन, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से संमती दुग्गा और उनके साथ है बलीराम, राम सिंह बता रहा है हैंडपंप से लाल रंग पानी निकल रहा है जबकि यह पर करीब घर 20 घरों की संख्या है जिन लोगो को यही लाल रंग पानी पिछले एक साल से पि रहे है. जिसका शिकायत सरपंच सचिव को किये पर कोई पहल नही किये लाल कई प्रकार की बीमारीयों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कर यह हैंडपंप ठीक कराने में मदद करे. सरपंच@62636660. सचिव@7587499033.
Posted on: Oct 22, 2021. Tags: NARAYANPUR CG PROBLEM SANMATI DUGGA SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन करते हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते-
ग्राम-कुपाई, पंचायत-आमासरई, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सन्मति दुग्गा निवासी सुकली से चर्चा कर रही हैं, वे बता रही हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, कई बार आवेदन किये लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं कार्ड नहीं होने से राशन नहीं मिलता है जिससे जीवन यापन करने में दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : (संपर्क नंबर) चंद्रू इंचामी@9361526046, सरपंच का नंबर@7067579885, सचिव@9479023981.
Posted on: Dec 13, 2019. Tags: CG NARAYANPUR PROBLEM SANMATI DUGGA SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नहीं बना है, विधवा पेशन भी नहीं मिलता आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-धर्सेडी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सन्मत बता रही हैं, न उनका राशन कार्ड नहीं बना है, और विधवा पेंशन भी नहीं मिल रहा है| जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत होती है| उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिये सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रही हैं कि इन नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें : सरपंच@9009701570, सचिव@9009012493, कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534. संपर्क नंबर@9009701570.
Posted on: Feb 24, 2019. Tags: CG ODGI PENSION SANMAT SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
बेटी ला बचाओ बेटी ला पढ़ाओ, रमेव सुवा बेटी मोरे कुल दीपक...सुगा गीत
ग्राम-खर्रा, पोस्ट-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) सोनामनी और सन्मत एक सुवा गीत सुना रहे हैं :
बेटी ला बचाओं बेटी ला पढ़ाओं, रमेव सुवा बेटी मोरे कुल दीपक-
राजा राम सुगा बेटी तोरे कुल दीपक-
बेटा रे जनमें शहरों बघाई रामेव सुगा, बेटी रे जनमें मातम-
बेटा के खेलवना लेहे मोटर गाड़ी रामेव सुगा, बेटी रे खेलवना गुड्डा-गुड्डी-
रावमेव सुगा बेटी कर खेला गुड्डा-गुड्डी-
पढू-लिखू काम करू घर ला घर ला चलाहु मोर माता पिता तोरे सहारा बनहूँ...