वनांचल स्वर : भूख न लगने का घरेलु उपचार...

नवाडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से वैद्य निर्मल महतो आज हम लोगो को भूख ना लगने का एक घरेलू उपचार बता रहे है| खाने पीने की इच्छा ना होने पर एक कप पानी में थोड़ी सी चीनी, ईमली तथा बारीक पीसी हुई एक चौथाई चम्मच काली मिर्च मिलाकर छानकर रोज चार बार पीने सें खाने पीने की रूचि उत्पन्न होती है, भूख ना लगने के लिए इसे औषधि माना जाता है | इस तरह हमारे पास पाए जाने वाले वनस्पतियों में बहुत गुण हैं यदि हम उनके बारे में जाने तो हम स्वयं भी स्वस्थ रह सकते हैं और दवाइयां खरीदने से बचकर अपना आर्थिक स्वास्थ्य भी बेहतर रख सकते हैं. संपर्क नंबर@8674868359.

Posted on: Jul 13, 2018. Tags: HEALTH NIRMAL MAHTO SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर: स्मरण शक्ति बढ़ाने की घरेलू विधि...

नवाडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से निर्मल महतो याददाश्त बढ़ाने की विधि बता रहे है: इसके लिए एक सेव बिना छिल्का उतारे चबा चबा कर भोजन से आधा घंटा पहले खाए, और 7-8 बादाम की गिरी शाम के समय पानी में भिगों दे, अगले दिन सुबह बारिक पीस ले साथ ही 2-3 दाने काली मिर्च भी पीस ले अब इसको 250 ग्राम उबलते दूध में मिश्रण कर दे, जब दूध में उबाल आ जाए तब इस मिश्रण में एक चम्मच देशी घी और चीनी डालकर मिला ले ठण्डा कर सेवन करे, इसे लगातार एक महीने सेवन करने से याददाश्त बड़ जाएगी. दिमागी मेहनत करने वाले तथा विद्यार्थियों के लिए यह बहुत लाभकारी है. परहेज: मांस मदिरा एवं किसी भी प्रकार नशे का सेवन ना करे. अधिक जानकारी के लिए@8674868359.

Posted on: Apr 03, 2018. Tags: NIRMAL MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : श्वेत कुष्ठ चर्मरोग का घरेलू उपचार -

नवाडी, जिला-बोकारो, (झारखण्ड) से वैद्य निर्मल महतो आज हम लोगो श्वेत कुष्ठ चर्मरोग का घरेलू उपचार बता रहे है, वे बता रहे हैं कि गौ मूत्र 100 ग्राम, नीम पत्ती 100 ग्राम, गोबर रस 100 ग्राम, बाउची चूर्ण 100 ग्राम, इन सभी को मिलाकर एवं पीसकर लेप बना ले| इस लेप को लगाने से श्वेत कुष्ठ एवं सभी प्रकार के चर्मरोगो में शीघ्र ही आराम मिलता है| पुर्नोवा, मूल, अर्जुन छाल को गौ मूत्र में पीसकर लगाने से भी श्वेत कुष्ठ में आराम मिलता है| अम्ल एवं लवण रस युक्त भोजन, बैगन, छोले, अचार, तली चीजे, मैदा एवं बेसन के बने हुए खाद्य पदार्थ, पिज़्ज़ा बर्गर, दूध, दही, गुड, तिल, लहसुन, गरम मसाला, और साबुन, शेम्पू एवं चन्दन का अत्यधिक प्रयोग न करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8674868359.

Posted on: Apr 01, 2018. Tags: NIRMAL MAHTO SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय-

ग्राम पंचायत-नवाडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से वैद्य निर्मल महतो कब्ज से परेशान रोगियो के लिए एक रामबाण औषधि बता रहे है, वे बता रहे हैं कि विधि इस प्रकार है,सन्या 30 ग्राम, हरड सोठ 30 ग्राम गुलाब फूल 10 ग्राम, काला दाना 10 ग्राम, सौप 10 ग्राम, सेंधा नमक 10 ग्राम, इन सभी को कूट पीटकर मिश्रण कर चूर्ण बनाकर रात को एक चम्मच या आवश्यकता अनुसार सोते समय गर्म पानी के साथ ले इस औषधि से कब्ज ख़त्म हो जाता है, यह शरीर की आँतों में जमे मैल को भी साफ़ करता है, आँतों को क्रियाशील बनाता है जिससे आँतों की अन्दर की परत पर मल को पुनः जमने नही देता है,जिससे पेट दर्द, भारीपन, इन सब में भी लाभ करता है| निर्मल महतो@9204332389

Posted on: Mar 15, 2017. Tags: NIRMAL MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में: कब्ज का घरेलू उपचार

ग्राम नवाडीह जिला बोकारो (झारखण्ड) से निर्मल महतो कब्ज का घरेलू उपचार बता रहे हैं । सामग्री गुलाब फूल 10 ग्राम, सोठ 10 ग्राम, सेंधा नमक 10 ग्राम, सनैय के पत्ती 30 ग्राम, छोटी हरद 20 ग्राम, काला दाना 10 ग्राम, सौप 10 ग्राम इन सभी को कूट पीसकर चूर्ण बनाये और इसका सेवन विधि है कि रात को एक चम्मच सोते समय गर्म पानी के साथ ले | ध्यान रहे इसके सेवन के दिनों में चाय, अंडा, करेला, अदरक, अधिक तेल तथा मसालों का उपयोग ना करे । यह चूर्ण उदर की पूर्ण सफाई करता है और आँतों में जमे अतिरिक्त मल को साफ़ करता है और आँतों को ताकतवर बनाकर भविष्य में पुनः जमने नहीं देता । इससे पेट दर्द में भी फायदा होता है ।निर्मल महतो@7323891158

Posted on: Nov 04, 2016. Tags: NIRMAL MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download