हमारे गांव में रोड नहीं बना है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया
ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक1 तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| गांव के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| डोंगरी पारा से लेकर खालहे पारा तक लगभग 1 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है| इसके लिए उन्हीने ग्राम सभा में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BHARTPUR CG KOREA PROBLEM ROAD
हम लोग बरसात में नदी का गंदा पानी पीने मजबूर है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है...
ग्राम- कटकोना, विकासखंड-खड्गवा, जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ से कृष्णा कुमारी चक्रधारी बता रहे है कि उनके गाँव के सलहन पारा वार्ड-3 में कई जगह पानी की तकलीफ है | कुछ जगहों में नल पहुंचा है लेकिन कुछ जगह ऐसे है जहाँ पर पानी पीने कोई व्यवस्था नहीं है और वे लोग बरसात का गंदा नदी का पानी पी रहे है और ये समस्या 15 साल से है | उसके सम्बन्ध में सरपंच और विधायक के पास भी शिकायत किये है | पिछले वर्ष कलेक्टर के पास शिकायत किये थे तो कलेक्टर ने लगवाने का आदेश दिया था जहाँ हैण्डपम्प लगवाना था वहां नहीं लगा और सरपंच ने दूसरी जगह लगवा दिए है | हैण्डपम्प लगवाने के आदेश आते है लेकिन उनके पारा तक पहुँच नहीं पाते है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है सम्बंधित नम्बरों में बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : सरपंच नम्बर@9399027282, विधायक नम्बर@9307088418, संपर्क नम्बर@6267554064. DW