दो महीने से नहीं मिल रहा राशन। पूछने पर बोल देते- मशीन ठीक होगा तो बताएंगे। कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत राजनगर, ब्लॉक बकावंड, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से मनमति ठाकुर जी बता रहे हैं उन्हें दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है। वे लोग सरपंच-सचिव को अपनी समस्या बता दी है पर राशन मिल नहीं रहा है। पूछने पर सचिव-सरपंच बस यही बोलते हैं कि मशीन खराब होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है। मशीन ठीक होने के बाद कॉल करके बताएंगे। दो महीने हो गए हैं न जनप्रतिनिधि का फोन आया न ही अभी तक राशन मिल पाया है। देश का सबसे अच्छा पीडीएस सिस्टम का दाबा करने वाले राज्य में हितग्राही परेशान हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से वे अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर:7587738468, सरपंच:+91 91315 96342.

Posted on: Nov 25, 2022. Tags: BAKAWAND BASTAR CG PROBLEM RATION

मुझे तिन महीनें से राशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करें-

जे एम रंगीला साथ ने हरकलाल महतो, ग्राम पंचायत-धुरियो, जिला-बोकारो, ब्लाक-चंद्रपुरा (झारखंड) से बता रहे हैं जहां खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्ड दिया गया है। लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रही है। 2 3 महिनें तक मिला। फिर मई महीने से राशन नहीं मिल रहा हैं इसके लिए उन्होंने शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक उन्हें राशन नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। सीईओ@9162647069, जिला सीईओ@8294880301. संपर्क नंबर@76679 63644.

Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BOKARO JHARKHAND PROBLEM RATION

राशन नहीं दे रहा है कहता है जाओ शिकायत करो

जिला-पूर्णिया बिहार से भक्त प्रह्लाद बता रहे है कि इनके गाँव के किसी व्यक्ति को राशन दुकान वाला राशन नहीं दे रहा है| राशन का कोई भी सामान उनको नहीं दिया जा रहा है| पीड़ित व्यक्ति शिकायत करते हुए का रहे है कि राशन दुकान का व्यक्ति धमकी देकर कहता है जाओ जाकर कहीं भी शिकायत करो पर राशन नहीं देंगें| पीड़ित व्यक्ति बहुत परेशान हैं| इसलिए उन्होंने सीजीनेट में शिकायत दर्ज करवाया है कि दिए संपर्क नंबरों पर बात कर समस्या समाधान में मदद करें| संपर्क नंबर @8271917605.

Posted on: Feb 02, 2022. Tags: BIHAR PROBLEM PURNIYAA RATION

हमारे राशन कार्ड लिस्ट में से नाम हटा दिया गया हैं, 2014 से राशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-बड़े बोदेनार,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमारूराम पोयाम बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड की लिस्ट में से उनका नाम काट दिया गया हैं। उनको 2014 से ही राशन नहीं मिल रहा हैं, घर परिवार से खाने पीने में बहुत दिककत होती हैं| 2016 में नाम लिस्ट में जुड़वाने के लिए जनपद पंचायत में गए थे, और उसके लिए पैसा भी दिए थे। पर आज तक उनका राशन कार्ड नहीं बना| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@7587038528. सरपंच@9407645401. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. संपर्क@7587038528

Posted on: Aug 26, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RATION SOMARURAM POYAM

हमें सही मूल्य पर राशन नहीं मिलती है, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-बड़ेबोदेनार, सुकोपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़ ) से सुखराम कुंजाम बता रहा है कि राशन दुकान में जो भी मिल रहा है उसमे जितना लेनेका है उस से आधिक पैसा ले रहे है| उचित मूल्य पर नही मिल रहा है| उसके कारण गांव के लोगों ने बहुत परेशान है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें लेकिन अभी तक ध्यान नही दे रहे है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं, कि दियें गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें:
सरपंच@9406483354, सचिव@9406654501, संपर्क नंबर@7587454402.

Posted on: Jul 22, 2021. Tags: BASTANAR CG PROBLEM RATION SUKHRAM KUNJAM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download