Impact : हैण्डपंप सुधार होने से समस्या हल हो गयी-

ग्राम-हरदौंहा, पंचायत-तेंदुनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से छोटेलाल कोरी बता रहे है| उनके मोहल्ले का हैण्डपंप ख़राब था, जिसके कारण गंदा पानी निकल रहा था| जिससे पानी की समस्या हो रही थी| समस्या 2017 की है| संदेश रिकॉर्ड करने के एक महिने बाद समस्या हल हो गया| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनके मदद से उनकी समस्या हल हो गयी| संपर्क नंबर@6306449729.

Posted on: Sep 12, 2019. Tags: CHHOTELAL KORI IMPACT STORY MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact : ट्रांसफ़ॉर्मर बन जाने के बाद लाईट की समस्या हल हो गयी...

ग्राम-हरदौंहा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से छोटेलाल कोरी बता रहे हैं| उनके गाँव का ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब हो गया था, जिसके कारण गाँव में लाईट की समस्या थी| समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया था| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, तब इस समस्या को उन्होंने 24 अगस्त 2019 को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद 5 सितंबर 2019 को ट्रांसफ़ॉर्मर बन गया है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जनके मदद से उनकी समस्या हल हो गयी| छोटेलाल कोरी@8369900814.

Posted on: Sep 08, 2019. Tags: CHHOTELAL KORI IMPACT STORY MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact : बिजली तार और खंभा लग जाने से समस्या हल हो गई है...

ग्राम-खोहा, पंचायत-चौखण्डी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से छोटेलाल कोरी बता रहे हैं| कामता प्रसाद के मोहल्ले में 2015 में बिजली का तार और खंभा नहीं लगा था| तो उन्होंने खुद से तार और खंभा लगाया था| जो बारिश के दिनों हवा, तूफान के कारण टूट जाता था| कई बार उन्होंने कार्यालयों में आवेदन दिया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या को अप्रैल 2015 में सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया| जिसके बाद अक्टूबर 2018 में उनकी समस्या का निराकरण हो गया| इसलिये वे सीजीनेट साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की | कामता प्रसाद@

Posted on: Jun 30, 2019. Tags: CHHOTELAL KORI IMPACT STORY MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

वार्ड क्रमांक-5 का नल एक महीने से नहीं चल रहा है,पानी के लिए अकाल है...कृपया मदद करें

ग्राम-कोलनी, पोस्ट-फुनगा, थाना-अनूपपुर, जिला-अनूपपुर, (मध्य प्रदेश) से छोटेलाल बता रहे हैं, कि ग्राम-कोलनी का वार्ड क्रमांक-5 का नल एक महीने से नहीं चल रहा है, बाकी सभी जगह चालू है, वार्ड क्रमांक-5 में पानी के लिए अकाल है, कई बार सम्बंधित अधिकारीयों से कहा गया लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है, तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, की दिए गये नम्बरों पर अधिक बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें:मुन्ना पाव @9617584205.

Posted on: Jan 26, 2019. Tags: ANUPPUR CHHOTELAL MP SONG VICTIMS REGISTER

Our Sarpanch told us to build toilets so we did but never paid us as promised...

From Khoha Ghat village in Rewa district of MP Raghunandan Shah Kuswaha who says that there are five others with him who were instructed to built toilets by the Sarpanch and were assured reimbursement.They built toilets in April but have still not received. Pls call Collector@9977742118, Toilet in charge@ 9479512090/9755435795, CEO@9425145310, P.C.O.@8827774128, Employment Asst@8982464442 to help us. More details@9630035416/9713063019.

Posted on: Jan 30, 2018. Tags: CHHOTELAL REWA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download