वार्ड क्रमांक-5 का नल एक महीने से नहीं चल रहा है,पानी के लिए अकाल है...कृपया मदद करें
ग्राम-कोलनी, पोस्ट-फुनगा, थाना-अनूपपुर, जिला-अनूपपुर, (मध्य प्रदेश) से छोटेलाल बता रहे हैं, कि ग्राम-कोलनी का वार्ड क्रमांक-5 का नल एक महीने से नहीं चल रहा है, बाकी सभी जगह चालू है, वार्ड क्रमांक-5 में पानी के लिए अकाल है, कई बार सम्बंधित अधिकारीयों से कहा गया लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है, तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, की दिए गये नम्बरों पर अधिक बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें:मुन्ना पाव @9617584205.