विधवा पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री बता रहे हैं, विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, उनके पति भी नहीं हैं, नहीं मिलने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लियें उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं| इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9770307650, सरपंच@9406405188, सचिव@9407664666.