जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एम्बुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है,
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकुलराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव में जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एमुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर जिओ नेटवर्क लगवाने में मदद करें : संपर्क@7647007595, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366.
Posted on: May 22, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG LOHANDIGUDA NETWORK
नेटवर्क की बेहद समस्या; टॉवर लगाने में कृप्या मदद की अपील ....
ग्राम पंचायत-हर्राकोड़ेल, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जयराम, संतराम बघेल, दयालु सोरी बता रहे हैं उनके गाँव में नेटवर्क की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं, जिसके कारण दूर का टॉवर नहीं पहुँच पाता हैं,वहाँ किसी भी प्रकार की बाहरी जानकारी नहीं पहुँचता हैं,नेटवर्क से संबंधित वहाँ कोई कार्य नहीं होता हैं| कई बार जिओ-टॉवर की माँग के लिए जनपद पंचायत में और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को आवेदन किये थे,परन्तु हमारा आवेदन बीच में ही रुक जातें हैं,इस पर कोंई ध्यान नहीं देतें हैं|इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि आप हमारे इस जिओ-टॉवर की माँग कों पूरा करने में सहयोग करें: संपर्क नंबर@9406077023, बस्तर कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Dec 08, 2021. Tags: CG JAYRAM BAGHEL LOHANDIGUDA NETWORK PROBLEM SANTRAM BAGHEL
जिओ नेटवर्क की बेहद समस्या; टॉवर लगाने में कृप्या मदद की अपील ....
ग्राम-पंचायत बड़े काकलूर कोलापारा,विकास-खण्ड बास्तानार जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से विजय कुमार पोयाम बता रहें हैं कि उनके गाँव में नेटवर्क की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं,उनका गाँव अंदर जगह चारों ओर से पहाड़ियों से गिरा हैं जिसके कारण दूर का टॉवर नहीं पहुँच पाता हैं,वहाँ किसी भी प्रकार की बाहरी जानकारी नहीं पहुँचता हैं,नेटवर्क से संबंधित वहाँ कोई कार्य नहीं होता हैं|वहाँ के विद्यार्थी इस लॉकडाउन की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पातें हैं,इसलिए वहाँ के अधिकतर विद्यार्थी स्कूल जाना छोड़ देतें हैं और दुष्कर्मों की ओर कदम बढ़तें हैं,इसलिए लोग अशिक्षित हैं|यह जानकर आश्चर्य होगा कि वहाँ 12 वीं पास विद्यार्थियों की संख्या मात्र 4 हैं,उस गाँव में करीब 90 से अधिक घर हैं|हम कई बार जिओ-टॉवर की माँग के लिए जनपद पंचायत में और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री माननीय भूपेश सरकार को आवेदन किये थे,परन्तु हमारा आवेदन बीच में ही रुक जातें हैं,इस पर कोंई ध्यान नहीं देतें हैं|इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि आप हमारे इस जिओ-टॉवर की माँग कों पूरा करने में सहयोग करें|वहाँ के सरपंच महोदय@9409019041,सचिव महोदय@9406073934,बास्तानार सीईओ साहब@9406016762,बस्तर कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Oct 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG JIO KUMAR NETWORK PROBLEM VIJAY
गाँव में नेटवर्क नहीं है, जिससे हम मोबाईल से किसी को संपर्क नहीं कर पाते…
ग्राम-रसौकी, पंचायत-ओमझर, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामप्रकास बता रहे हैं कि उनके गाँव में मोबाईल टावर नहीं लगा है, नेटवर्क की समस्या है, लोग मोबाईल का उपयोग नहीं कर पाते | यदि उन्हें किसी से बात करना होता है तो वे एक किलोमीटर पहाड़ पर जाते हैं तब मोबाईल पे किसी से बात हो पता है, उनका कहना है, हमारे गाँव में मोबाईल टावर होना चाहिए जिससे लोग मोबाईल का उपयोग कर सकें और मूलभूत समस्या को दूर कर सकें, अपनी बात को लोगो तक पहुंचा सकें | इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@97697867104, CEO@9926192534.
संपर्क नंबर@8120068198.
Posted on: Jan 23, 2019. Tags: CG NETWORK PROBLEM RAJU RANA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
मेरे गाँव में मोबाईल नेटवर्क की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं सुनते हैं...
ग्राम पोस्ट-चोरबरी, तहसील-रघुराजनगर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से विक्रम सिंह का कहना है कि उनके गाँव में अभी भी मोबाईल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, अगर मोबाइल में बात करना है तो आपको गाँव के बाहर जाना पड़ता है और इससे सभी ग्रामीणों का बहुत सारा काम बाधित होता है इस संबंध में कई बार शिकायत भी किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है, भारत को डिजिटल इंडिया का नाम देने वालो पर शर्म की बात है, कृपया इन अधिकारियों से बात कर हम ग्रामीणों की मदद करे: सुचिष्मिता सक्सेना अपर कलेक्टर@9826065425, बलवीर रमन एस. डी. एम.@9425192835. विक्रम सिंह@9755459664