हमारे गाँव में स्कूल रोड के किनारे है दुर्घटना का खतरा बना रहता है बाउंड्री वाल बनवाने मदद करें...
ग्राम-रेंगाटोला मदले, पंचायत-कर्रामाड, जनपंद पंचायत-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कड़ियाम बता रहे हैं, हमारे गांव में प्राथमिक शाला की स्थापना वर्ष 1997-98 में हुआ हैं किन्तु अभी तक अहता निर्माण नहीं हुआ| प्राथमिक शाला सड़क के करीब है, बच्चे छुट्टी में सड़क एवं सड़क किनारे से गुजरते हैं | इस मांग को ग्राम पंचायत और लोक सुराज में रखे लेकिन अभी तक कारवाही नहीं हुई इसलिए सांथी सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरो में बात कर निवेदन करें जिससे बाउंड्री वाल का निर्माण हो सके | सरपच@9407673292, सचिव@9165811216, CEO@7587054500, BEO@7587133544, 9406285677. कड़ियाम@9617842358
Posted on: Mar 06, 2018. Tags: DHANNURAM KADIYAM
हम लोग पुल निर्माण के लिए कई साल से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी अनसुनी कर रहे हैं...
ग्राम-रेंगाटोला मदले, ग्राम पंचायत करामा, जनपद पंचायत-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कडियाम बता रहे हैं मंगुर पारा मदले और रेंगाटोला मदले के मध्य एक नाला है जिसमे लगभग 15-20 साल से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक स्वीकृत नही हो पाया है, इसलिए वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बरों पर अधकारियों से बात कर निवेदन करे जिससे पुल का निर्माण हो सके| सरपंच@9407673292, सचिव@9165811216, SDO@9424290269, CEO@7587054500, सब इंजीनियर@9425446789, कलेक्टर@9425587388.धन्नूराम कडियाम@9617842358
Posted on: Mar 01, 2018. Tags: DHANNURAM KADIYAM
हमलोग स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण हेतु 15-20 वर्षो से शासन से मांग कर रहे है कोई नहीं सुनता...
ग्राम-रेंगाटोला, पंचायत-कर्रामाल, विकासखंड-दुर्गकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धन्नूराम कडियाम बता रहे है कि रेंगाटोला मदले एवं मुंगुर पारा मदले के बीच की नदी में स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण हेतु 15-20 वर्षो से शासन से मांग कर रहे है. इन दोनों के बनने से हम लोगों को बहुत सुविधा होगी लेकिन अभी तक यह स्वीकृत नहीं हुआ है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें: C.E.O@7587054500, विभागीय A.D.O.@9424290269, सरपंच@9407673292, सचिव@9165811216. धन्नूराम कडियाम@9617842358.