गाँव के इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं-

ग्राम-सुंदरवाडा, पंचायत-कोलावाडा, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनसाय नाग बता रहे हैं इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं, उनके गांव में 30 इमली का पेड़ हैं और वहाँ 40 घर का जनसंख्या है| गांव के लोग मिलकर के इमली का फल को तोड़ते हैं और बाजार में उससे 10-12 रुपये किलो में बिकता है| 8 क्विंटल लगभग होता है| सभी लोग गाँव वाले पैसा को बटते हैं| और कुछ अपना-अपना खरीद कर घर ले जाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 9430313721.

Posted on: Aug 03, 2022. Tags: CG DHANSHAY DISCUSSION TAMARIND VILLAGE

ये जिवातिया रे...गीत-

ग्राम-गोरगी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामनाथ एक जिवातिया गीत उपवास के बारे सुना रहे हैं :
ये जिवातिया रे-
कै लागिन रहा ले उपास-
का लाने परसा के डार-
काट लाने परसा के डार-
ये जिवातिया रे-
कै लागिन रहा ले उपास...

Posted on: Aug 18, 2019. Tags: CG DHANSHAY MARAWI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

उमा पार्वती ओ कैसे मनाऊ भोला शंकर ला...दादरा गीत

ग्राम-उमरखोही, विकासखण्ड-गोरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से अंजनी कुमारी पेंद्रो और संगीता कुमारी मरावी एक दादरा गीत सुना रही हैं :
उमा पार्वती हो कैसे मनाऊ भोला शंकर ला-
चावल चढाऊं तो चावल कहां से लाऊ-
चावल को रुसी जुठार दियो माँ-
पूजा करू तो करू कैसे-
जल चढ़ाऊ तो जल कहां से लाऊ...

Posted on: Mar 05, 2018. Tags: DHANSHAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

30 साल पहले रोड बना था, अब टूट गया है, आदिवासी गाँव है घना जंगल है, अधिकारी सुनते नहीं...

ग्राम-मोलसनार (बडेपारा), जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में धनसाय मरावी को गाँव के साथी बता रहे हैं कि इनके गाँव में रोड की बहुत समस्या है मोलसनार से बचेली तक 10 किलोमीटर रोड का निर्माण 30 साल पूर्व किया गया था जो अब खराब हो चुका है. जगह-जगह गड्डे हैं. ये आदिवासी गाँव है. घना जंगल है जिससे लोगों को आने जाने में समस्या होती है इन्होने कई बार आवेदन भी किया है लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर दबाव बनाये जिससे इस गाँव में रोड का निर्माण हो सके: कलेक्टर@9179530000, C.E.O@9669577888. संपर्क सुनील भास्कर@7471167483.

Posted on: Oct 24, 2017. Tags: DHANSHAY MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के अंदर सड़क और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन कर रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम-मुरकी, पंचायत-मटेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कामाराम आयाम (इनकी पत्नी कारीबाई आयाम सरपंच हैं) बता रहे हैं कि गाँव में सरपंचपारा से घोडोपथ साढ़े 3 किलोमीटर है और मुरकी से मटेनार साढ़े 4 किलोमीटर है इनके बीच दुर्मा नाला है इन सभी जगहों पर सड़क के निर्माण कार्य और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक इस पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नही हुई है इसलिए ये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए हुवे नंबरो पर अधिकारियों से बात कर दबाव बनाये जिससे रोड़ और पुलिया निर्माण का काम हो सके जिससे ग्रामीणों को बहुत सुविधा होगी: जिला कलेक्टर@9189530000.कामाराम आयाम@9685500946.

Posted on: Oct 14, 2017. Tags: DHANSHAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download