लॉकडाउन में फंसे है, खाने को राशन नहीं है, बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

शिवलाल यादव पांडूरंगा चाल नाला सोपारा ईस्ट संतोष भवन वलयपाडा जिला पालघर (महाराष्ट्र) के रहने वाले है अभी वे लोग लॉकडाउन में फंसे है लेकिन लॉकडाउन के कारण खाने को राशन नहीं है बहुत समस्या हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करे : संपर्क नम्बर@9702576570. (168208)

Posted on: May 28, 2020. Tags: CORONA PROBLEM PALGHAR MH SHIVLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

मेरे कुआँ में मजदूरों ने काम किया था, उसका पैसा जब मांगते हैं तो इंजीनियर पहले कमीशन मांगता है...

ग्राम-भेन्द्री, जनपद-राजपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल यादव बता रहे है 2011 में कुआँ सरकार की तरफ से पास हुआ था आदेश इंजिनियर को दिखाए तो इंजनियर ने बोला काम शुरू करवा दो जो लोग काम कर रहे है उसकी हाजरी भी भर लेना उसके बाद किश्त मांगे तो बोले कि खर्चा करना पड़ेगा | इसकी शिकायत जनपद पंचायत में सीइओ को भी लेकिन आज तक कोई अधिकारी नहीं आया जिन मजदूर लोगो ने काम किया था वो अब पैसे मांग रहे है इसलिए सीजीनेट के साथियों से आपील कर रहे है कि दिए गए नम्बरों में अधिक से अधिक फोन कर समस्या का हल करवाने में मदद करें: सरपंच@8223967201, सचिव@9617079335, सीइओ@9399110366.यादव@9669148629

Posted on: Aug 28, 2018. Tags: BALRAMPUR CG HINDI PAYMENT SHIVLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER WATER

मेरा कुंआ 2011 में पास हुआ, पैसा आज तक नहीं मिला, जिन्होंने खोदा उनको भी पैसा नहीं मिला...

ग्राम-भेंडरी, जनपद-राजपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल यादव बता रहे है कि 2011 में उनको कुंआ खुदवाने के लिए मदद पास हुआ था उसका पैसा आज तक नहीं मिला है | उसकी शिकायत उन्होंने जनपद C.E.O, कलेक्टर एवं शिविर लगा था वहां पर भी किये थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ, कोई जांच भी नहीं हुआ और उसमे लगभग 25-30 लोगो ने काम किये थे उनको भी पैसा मिलना चाहिए इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से कर उनका पैसा दिलवाने में मदद करें : सरपंच@8223967201, सचिव@9617079335, C.E.O.@8965080888. शिवलाल यादव@9669148629.

Posted on: Nov 22, 2017. Tags: SHIVLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में 15 घरों में शौचालय नहीं बने है पर हमारा गाँव खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है...

ग्राम-भेंड्री, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल यादव बता रहे हैं कि हमारे गांव में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कई घरो में शौचालय का निर्माण नही हुवा है इसके निरिक्षण के लिए कोई अधिकारी नही आया न ही हितग्राही से कोई जानकारी लिया जाता है इसके लिए इन्होने विधायक, सरपंच, सचिव के पास शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया बिना काम हुए ही ODF हो गया 4 महीने बाद एक साल हो जायेंगे | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन करके दबाव बनाये ताकि इनके गाँव में शौचालय बन सके : CEO@8965080888, सचिव@9617079335, सरपंच@8223967201. शिवलाल@9669148629.

Posted on: Sep 25, 2017. Tags: SHIVLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

2011 से 25 को मजदूरी भुगतान नहीं, शिकायत करने पर अधिकारी सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-भेंड्री जनपद-राजपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल यादव बता रहे हैं कि 2011 में इनके नाम से कुआ पास हुआ था जिसका मजदूरी का भुगतान अभी तक नही किया गया है इसकी शिकायत इन्होने जिला पंचायत उसके बाद जन समस्या शिविर आदि में किया और सरपंच, सचिव को बोल-बोलकर थक गए है | लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ, लगभग 20 से 25 मजदूर काम किये थे | इनके पास लेवर लोग बार-बार आकर मांग रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फोन कर दबाव बनाये ताकि इनका मजदूरी भुगतान मिल सके |सरपंच@8223967201, सचिव@9617079335, CEO@8965080888. शिवलाल यादव@9669148629.

Posted on: Sep 24, 2017. Tags: SHIVLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download