Impact story : ग्रामीणों को मिल गये सुविधा, सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद सड़क की मरम्मत कर दिए...
तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथिलेश माणकपुरी बता रहे है की कुछ दिनों पहले कुकदूर से सिंदूरखार तक सड़क की समस्या को लेकर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराया था, जो की सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों की लगातार प्रयास बात करने के उपरांत, जिसका असर यह हुआ की सड़क की मरम्मत किया गया अब आवागमन में सुविधा हो गया है| इसलिए आप सभी मदद करने वाले साथियों को जनपद पंचायत सीईओ साहब को ग्राम पंचायत सदस्यों को एवं सीजीनेट का आभार एवं धन्यवाद दे रहे है|
Posted on: Nov 22, 2019. Tags: IMPACT KABIRDHAM CG MITLESH MANIKPURI
Impact : सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद 90 की संख्या में आवास मिल गया है...
ग्रामपंचायत-रवचन,भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमित साहू बता रहा है जिला कबीरधाम ग्राम पंचायत रवचन में 90 संख्या में आवास मिल गया सरकारी योजना के तहद लोगो को आवास का लाभ दिया जाता है परन्तु यह पर किसी को नही मिला था | जो ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारीयों बोले पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर रहे थे जिसे सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड दर्ज किये थे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों द्वारा समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कर इस समस्या को निराकरण कराने में सहयोग किये जो इस समय गाँव में अब 90 आवास योजना लोगो को मिल गया है इसलिए सभी अधिकारियों एंव सीजीनेट स्वर साथियों को धन्यवाद कर रहे है. अमित साहू@8964931287.
Posted on: Oct 19, 2019. Tags: AMIT SAHU IMPACT KABIRDHAM CG
Impact : गांव में सड़क की समस्या थी, निर्माण कार्य शुरू होने से खुश हैं-
ग्राम पंचायत-पोलमी, ब्लाक-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर बता रहे हैं, ग्राम कुकदुर से पंडरिया तक सड़क की समस्या थी लोगो को आने जाने में दिक्कत होती थी, जिसे उन्होंने कुछ दिन पूर्व सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद सीजीनेट साथियों के मदद से अब सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है| निवासी कुमारी सुलोचना का कहना है, काम शुरू हुवे कई दिन हो चुके हैं, इससे वे खुश हैं, इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : नरेश बुनकर@8720822286.
Posted on: Oct 15, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM NARESH BUNKAR
Impact : स्कूल में मध्यान्ह भोजन से जुडी समस्या थी, सन्देश रिकॉर्ड करने बाद समाधान हो गया...
ग्राम-पर्सेलखार, थाना-भेड़ागढ़, तहसील-कुदुर, जिला-पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामकुमार बता रहा है मध्यान्ह भोजन से जुड़ी एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड लिया था| प्रधान पाठक स्कूली बच्चों के लिए अपने मर्जी से मध्यान्ह भोजन बनवाते और और कभी भी कई दिनों के लिए बंद करवा दे ते थे जिसे ग्रामीण रामकुमार सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड करने बाद सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों प्रयास से अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिलने शुरू हो गया इसलिए सभी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहे है.