अब भरोसा न कर तू खुद का...गीत-
कमल विहार, जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) से टिकई दास धार एक गीत सुना रहे हैं:
अब भरोसा न कर तू खुद का-
कब निकल जाये सुआ पिंजड़े का-
खून और मांस से ये तन तो बनी है-
आधार के लिये तन में हड्डियाँ लगी हैं-
घमंड न कर कोमल तन का कब निकल जाये-
मानव प्राणी सबसे कीमती है जग में-
सजाता है तन को अनेको रंग में...
Posted on: Apr 17, 2020. Tags: CG RAIPUR SONG TIKAI DAS DHAR VICTIMS REGISTER
खाना से ज्यादा महंगा है पीने में...गीत-
कमल विहार, जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) से टिकई दास धार एक गीत सुना रहे हैं:
खाना से ज्यादा महंगा है पीने में-
मरने से ज्यादा दुःख हमें जीने में-
पीके शराब जब नशा में रहते हैं-
माँ बहन बेटियों को अपशब्द कहते हैं-
नशा के लत हो जाती है लड़ाई-
इतिहास में शराबियों का कही न है बढाई-
दर्द होता है माँ बाप के सीने में...