अधिकारी जमीन का गलत सीमांकन कर दिये हैं, सुधरवाने के लिये मदद करें-
ग्राम-हरदौहा, पंचायत-तेन्दुनी, सरकिल-अतरैला, तहसील-जबा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गुड्डी देवी कोरी बता रही हैं| मेरे भूमि 101/1 का सीमांकन गलत किया गया है, आर आई, पटवारी के द्वारा 101/2 को 85 कडी दिया गया और 101/1 को 50 कड़ी देके चले गये हैं, भूमि का कुछ हिस्सा दूसरे के रकबे में चली गयी है, स्थगन न्यायालय मे दायर है, हमारी भूमि दूसरे को ना दिया जाय| इसलिये साथी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| पटवारी@9644253913, RI@9131643004, तहसीलदार@9993474875, कलेक्टर@9425010828.
संपर्क नंबर@8357998546.
Posted on: Dec 01, 2023. Tags: GUDDI DEVI LAND RECORD MP PROBLEM REWA
हम सब का यह अभियान है...गीत-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे हैं:
हम सब का यह अभियान है-
बचत का पैगाम है-
पैसा होगा हर घर में-
तभी देश की शान है...
Posted on: Nov 29, 2023. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR
समाज से दहेज़ की प्रथा को मिटाना है...गीत-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार दहेज़ प्रथा पर एक गीत सुना रहे हैं:
समाज से दहेज़ की प्रथा को मिटाना है-
बहनों को बेटियों को इससे बचाना है-
मुख इसका है ये काला, सबको है डसने वाला-
इस पाप की प्रथा को जड़ से मिटाना है-
समाज से दहेज़ की प्रथा को मिटाना है...
Posted on: Nov 28, 2023. Tags: BIHAR MUZAFFAR SONG SUNIL KUMAR
हम सबका ये अभियान है बोलकार बनाना काम है...गीत
मालीघाट,मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार गीत सुना रहे हैं:
हम सबका ये अभियान है-
बोलकार बनाना काम है...
Posted on: Sep 11, 2023. Tags: BIHAR MUZAFFAR SONG SUNIL KUMAR
सहकार रेडियो : शिन की तिपहिया साइकिल
श्रोताओं सीजीनेट पर आप सहकार रेडियो के कार्यक्रम “कहानियों का कारवां” में सुना रहे हैं “शिन की तिपहिया साइकिल” इसे लिखा है तातसुहारू कोडामा ने और इसका हिंदी अनुवाद किया है अरविंद गुप्ता ने। वाचन किया है जयपुर राजस्थान से सुनीता जी ने। इस संदेश को सहकार रेडियो के यू ट्यूब चैनल से लिया गया है|