पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण,दूर खेतो से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है लोग...
ग्राम-अकौरिया,जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश जी और प्रेम कुमार बता रहे हैं कि 4 माह से पानी आपूर्ति नल जल योजना बंद है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास शिकायत किया है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है,विभाग का कहना है चंदा कर इस समस्या को हल कर लीजिये, लेकिन उपसरपंच का कहना है यह सरकारी योजना का मोटर लगाया गया है इसके लिए जनता से चंदा क्यों करें,क्यों दबाव डालें। पानी की समस्या होने से दूर के खेत,बोर,जहाँ से पानी मिल रहा है वहां से लाने के लिए मजबूर है जिससे लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बताया जा रहा है की मोटर को निकालकर ले गए हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर बात करके समस्याओं का समाधान करने में मदद करें सरपंच @9200673447, मोटर ठीकेदार @7047603066
Posted on: Feb 19, 2020. Tags: JAGDISH YADV SONG VICTIMS REGISTER
सरपंच सार्वजनिक मोटर पम्प खेत में उपयोग रहे हैं, 6 माह से लोगो को पानी की समस्या है...
ग्राम-अकौडिया, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश यादव बता रहे हैं कि अकौडिया गाँव में पानी की समस्या है, 6 माह हो चुके हैं गाँव के लोग जहां से पानी लाते थे वहां से मोटर निकाल लिया गया है जिसके कारण पानी की समस्या होती होती है, पानी के लिये दूर से पानी लाना पड़ता हैं मोटर को निकालकर सरपंच के खेत में व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है निवासी पानी के लिये पैसे देते उसके बाद भी पानी नहीं मिल रहा है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें जिससे लोगो को पानी मिल सके : संपर्क नंबर@7697448583. सरपंच@ 9200673447, PHE ठेकेदार@7047603066.