राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है, राशन दिलाने में मदद करें...

गुडरीपारा, ब्लाक+जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से शांति नाग बता रहे है, राशनकार्ड की समस्या बताया जा रहा है पिछले 4 सालो से नही बना हैं, पहले झिरम में रहतें थे, वहां का राशनकार्ड बना था, अभी राशनकार्ड नही हैं नही होने कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406220479.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG NARAYANAPUR PROBLEM RATION CARD SHANTI NAG

स्वर दे माता सरस्वती और गुरु दे मोही ज्ञान...भजन

सरपंचपारा, ग्राम-बालपेट, जिला-दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़) से शान्ति नाग एक भजन सुना रही हैं :
स्वर दे माता सरस्वती और गुरु दे मोही ज्ञान-
अन्न दे माता धरती और जल बरसे भगवान-
मोर लेना मीलानी गुरु भाई चल दिन गुरु के पास-
मोर सारी उमर परे हैं गुरुदेव जावत है बेकार-
मोर जीवन ला सौंप दिए हो गुरु चरन में हाँ-
हो जातिश मोर बड़ा पार गुरु के अपरमपार...

Posted on: Oct 16, 2017. Tags: DANTEWADA SHANTI NAG SONG VICTIMS REGISTER

वरदे माता सरस्वती गुरु दे मोहे ज्ञान...भक्ति गीत -

ग्राम-बालपेट, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से शांति नाग दोहा एवं गीत सुना रही है:
वरदे माता सरस्वती गुरु दे मोहे ज्ञान-
अन्न दे माता धरती और जल बरसे भगवान-
मोर ले लाने नानी गुरु भाई जल्दी गुरु के पास-
मोर सारी उम्र परे है गुरुदेव जावत हे बेकार-
मोर जीवन ला छोड़ देहे हो गुरु चरन में हर-
हो जातिस मोर बेडा पर गुरु के अपरम्पार...

Posted on: Oct 16, 2017. Tags: SHANTI NAG DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

Dantewada Bultoo (Bluetooth) Radio in Hindi and Gondi : 15th Oct 2017...

Today Shyamlal and Shanti Naag are presenting Bultoo Radio Program in Hindi and Gondi languages in this latest edition of Bultoo radio discussing issues from Dantewada Chhattisgarh. Villagers use their mobile phones to record these songs and reports. They call 08050068000 to record. Now this program can be downloaded by people from their Gram Panchayat office if it has Broadband or from a download center nearby. They can also get it from someone nearby with smartphone and internet and then via Bluetooth.

Posted on: Oct 15, 2017. Tags: DANTEWADA GONDI SHYAMLAL SHANTI NAG DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मैं एक ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता हूँ, अपने समाज की बेहतरी के लिए नींव का पत्थर बनना चाहती हूँ...

ग्राम-बालपेट, जिला-दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़) से शान्ति नाग अपने विचारो को प्रस्तुत कर रही हैं ये एक मितानिन ( स्वास्थ्य कार्यकर्ता) हैं और 2002 से इस काम में जुड़कर काम कर रही हैं इनका कहना है जिस प्रकार किसी घर या मकान को बनाने के लिए मजबूत नींव की जरुरत होती हैं वैसे ही वे समाज की सेवा करने के लिए एक मजबूत नींव की तरह बनना चाहती है सांथ ही सभी मितानिन साथियों को सन्देश दे रही हैं कि वे खुद को और अपने गाँव पारा को भी मजबूत बनाये और गाँव और समाज के लिए नींव का पत्थर बने जो अपने ऊपर पूरे समाज का बोझ चुपचाप ढोता है और जिसके ऊपर ही राष्ट्र और समाज का निर्माण होता है | इसके लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए जिससे एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो. शान्ति नाग@7089138521

Posted on: Oct 14, 2017. Tags: SHANTI NAG SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download