Impact : डबरी निर्माण में काम किये थे काम का पैसा मिल गया...
ग्राम-लाल सुहानर, पंचायत-नेलवाड, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से फुल सिंग करंगा बता रहे हैं उन्होंने डबरी निर्माण में काम किया था जिसका मजदूरी भुगतान उन्हें नहीं हुआ था, उनके साथ 56 लोगों ने काम किया था, समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने अधिकारियो के पास आवेदन किया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किया जिसके एक माह बाद काम का पैसा मिल गया इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर/फूलसिंह करंगा@7587392746.