प्रधान मंत्री आवास योजना के पश्चात उनको मुख्यमंत्री जमीन मिला है, दावा टोक दिया, कृपया मदद करें-

संतोष कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत-बलरामपुर विकासखंड-रामचंद्रपुर (छत्तीसगढ़) से हरी प्रसाद का प्रधान मंत्री आवास योजना के पश्चात उनको मुख्यमंत्री आबादी प्रताप का जमीन मिला है| और जो मकान निर्माण कर रहे थे| पटवारी द्वारा नाप कर दिया गया| और किसी व्यक्ति ने अपना बता कर दावा टोक दिया मकान को कब्जे में ले लिया| और बनाने नहीं दिया, लेकिन नेट में नहीं बता रहा है| पटवारी ने उसे नापकर दिया आज तक कोई नहीं संज्ञान लिया है| लगभग 10-12 बार आवेदन दिया गया| तहसीलदार को जनपद सदस्य द्वरा कहाँ गया है| लेकिन तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7987683779.

Posted on: Jan 03, 2022. Tags: BALRAMPUR CG LAND PROBLEM SANTOSH GUPTA

हमारे वार्ड एक में पानी की बहुत समस्या है, जो हैण्डपम्प लगा था उसे नगर पंचायत वाले उखाड़कर ले गए...

संतोष गुप्ता रामानुजगंज वार्ड 01 जिला-बलरामपुर छत्तीसगढ़ बता रहें है कि उनके घर के सामने एक हैण्डपम्प था, जो तीन-चार साल पहले नगर पंचायत वालो के द्वारा उखाड़कर ले गए है उसके कारण यहाँ पानी की समस्या हो रही है | उसकी शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ | इसीलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी संथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : पार्षद@6260633296, सम्पर्क नम्बर@9406340028.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG BALRAMPUR HANDPUMP PROBLEM SANTOSH GUPTA

Impact: Headmaster suspended for taking bribe of Rs 50 from each girl student...

After calling on CGnet officers visited our school and have found our complaint to be correct and have suspended our headmaster on the charge of taking bribe of Rs 50 from each girl student to give their bicycles. We had not got our stipends too from 2014-15. Officers have promised to give both by next week says students from Ghatahuakala village in Lamarikala post in Kandi block of Garhra district in Jharkhand. They want to thank all CGnet listeners who called officers after listening to report. Santosh Gupta@7091010825

Posted on: Oct 14, 2016. Tags: SANTOSH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

Anganwadi handpump broken from 4 months, getting water from far, Pls help...

ग्राम पंचायत-घटुहुआकला, पोस्ट-लमारिकला, प्रखंड-तांडी, जिला-गढ़वा, राज्य-झारखण्ड से संतोष गुप्ता बता रहे हैं कि उनके यहाँ आंगनवाडी केंद्र में 4 माह से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है, उसको कोई भी अधिकारी कर्मचारी नही देख रहे हैं ना ही गांव वाले की शिकायत पर विचार कर रहे हैं | साथी बता रहे हैं सहायिका नदी से पानी ला कर के खाना बना के देती है और नदी वहां से दूर है ,पर पानी पीने के लिए बच्चे भी नदी चले जातें है,इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथी से मदद की अपील कर रहे हैं । उनके सरपंच@7870796247, मुखिया@9771809997,बी डी.ओ@9955529514,एस डी ओ @9334425330,और डी.सी@8986739704 पर हैं | संतोष गुप्ता@9608842999

Posted on: Oct 04, 2016. Tags: HANDPUMP SANTOSH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download