सालों से दूर से पानी लाते हैं, पर अभी कोरोना लॉकडाउन के कारण दूर जाने में दिक्कत होती है...
वार्ड क्रमांक 3, नगर पंचायत भामरागढ़, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से कन्हैया लाल केवट को कुछ महिलाएं ललिता, संगीता,सुगरु और जोरू जुगु बता रहें हैं, पानी की समस्या पिछलें सन बहुत सालों से है लगभग डेढ़ किलोमीटर दुरी से पानी ला कर उपयोग कर रहें हैं जिसकी शिकायत सरकारी कार्यालय तक किया जा चूका है| परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये है | कोरोना संक्रमण की वजह से दूर आने जाने पर रोक लगाया गया है,इस समय बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है सुचारू रूप से पानी की प्रबंध किया जाए| इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारियों से बात कर पानी का प्रबंध किया जाए. संम्पर्क @7588676997. CEO@8554070300. कलेक्टर@0713222001. (169419) RK