गाँव के इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं-

ग्राम-सुंदरवाडा, पंचायत-कोलावाडा, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनसाय नाग बता रहे हैं इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं, उनके गांव में 30 इमली का पेड़ हैं और वहाँ 40 घर का जनसंख्या है| गांव के लोग मिलकर के इमली का फल को तोड़ते हैं और बाजार में उससे 10-12 रुपये किलो में बिकता है| 8 क्विंटल लगभग होता है| सभी लोग गाँव वाले पैसा को बटते हैं| और कुछ अपना-अपना खरीद कर घर ले जाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 9430313721.

Posted on: Aug 03, 2022. Tags: CG DHANSHAY DISCUSSION TAMARIND VILLAGE

बस्तर संभाग के सभी गाँव में इमली का पेड़ पाया जाता है, इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली होता हैं-

ग्राम पंचायत- डोडरेपाल, जिला-बस्तर, ब्लाक-दरभा (छत्तीसगढ़) से सुक्मनी नाग जी बता रहे हैं, बस्तर जिले के सभी गाँव में इमली का पेड़ होता है| इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली का पेड़ पाया जाता है| साधारण बीज वाली इमली को मार्केट में कम रेट 25-30 में ख़रीदा जाता है| जबकि बीज निकालकर बेचा गया इमली 75 रूपये किलो से ज्यादा पैसा मिलता है| बस्तर जिले में इमली वनोपज है| और इसे बेचकर लोग घर की जरूरतों का सामना खरीदते हैं| बस्तर में इमली की पेड़ व फल आसानी से पाया जाता है| संपर्क नंबर@9669868913.

Posted on: Jun 10, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR CG DARBHA INFORMATION SUKMANI TAMARIND NAG

इमली की जानकारी दे रहे हैं...

ग्राम पंचायत-छिंदगांव, ब्लाक-बकावंड, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रानू कश्यप साथ में पद्मा बता रहे हैं उनके गांव में इमली का बहुत ज्यादा पेड़ है| घर में पाया जाता हैं गांव के लोग पेड़ से लाकर उसका बिज को निकाल कर उससे बाजार में ले जाके बेचते है| 20-25 रूपयें किलो है, बस्तर में ज्यादातर पाया जाता है| इमली का पेड़ लगाने से आये का अच्छा स्रोत है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9343751494.

Posted on: May 27, 2022. Tags: BAKAWAND BASTAR CG IMFORMATION TAMARIND

इमली का पेड़ के बारे में

ग्राम-धुरवारास, पंचायत-चीतापुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दशमु नाग जी इमली पेड़ के बारे में बता रहे हैं इनका घर की जमीन के आस पास २० से २५ पेड़ है एक साल में 24 से 30 हजार कमाते हैं| इमली को बीज निकलकर बेचने से ज्यादा इनकम होता है| बीज का अलग पैसे मिलते हैं और इमली पूल का अलग मिलता है| सामान्य तौर पर बीज वाली इमली 25-30 रुपये में बेचा जाता है जबकि बिना बीज वाली इमली की कीमत 70-80 रुपये तक होती है| इस तरह से इमली पेड़ उगाकर अच्छी इनकम की जा सकती है|

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: HINDI DARBHA BASTAR CG TAMARIND TREE

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download