हम मजदूर बाहर से वापस लौटे हैं, एक हज़ार मदद नहीं मिली, कृपया जल्दी काम शुरू कराइये...
ग्राम अंसरा, पंचायत-छतैनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रिनू आदिवासी बता रही है, मजदूरी करने के लिए दुसरें शहर में गये थे, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण घर वापस आना पड़ा बताया जा रहा है की प्रवासी मजदूरों को सरकार के द्वारा एक हजार देने की दावा किया है जो सरकार ने अभी तक एक हजार ट्रांसफर नही किया है हम अपने पैसे से आये है| घर आने के गाँव में कोई रोगजार नही जिसे हम मजदूरी कर सके और अपनी परिवार चला सके, इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर गाँव में रोजगार तथा एक हजार ट्रांसफर कराने में मदद करें. अधिकारी@9407803480. संपर्क@8949503109. RK
Posted on: Jun 17, 2020. Tags: CORONA PROBLAM REWA MP RINU ADIWASI
पुणे : प्रवासी मजदुर लॉकडाउन में फंसे है, रोजगार तथा राशन दिला में मदद करें...
वीरेन्द्र कुमार यादव बता रहे है लॉकडाउन में पुणे फंस गये है जहा राशन की समस्या हो रही है एक महिना पहले मिला था जो इस वक्त ख़त्म हो गया है और अभी नही मिल पा रहे है बता रहे है बाल बच्चें सहित 10-15 सदस्य है जिन्हें बड़ी समस्या हो रही है और रोजगार भी नही मिल रहा है | उत्तरप्रदेश के निवासी है जो कावडे वस्ती साईं सत्यम वागोली पुणे (महाराष्ट्र) में मजदूरी करने के लिए आये थे परन्तु लॉकडाउन की वजह से फंस गये है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध रोजगार तथा राशन दिला में मदद करें. संपर्क@7620008313. RK
Posted on: Jun 14, 2020. Tags: CORONA PROBLAM PUNE MH VIRENDRA YADAV
हम लोग 14 दिनों तक क्वारंटीन में 20 लोग बितायें घर जाने पर नहीं मिला रोजगार,न राशन न एक हजार रुपये...
ग्राम अंसरा, पंचायत-छतैनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश कुमार आदिवासी बता रहे है 14 दिनों तक क्वारंटीन में 20 लोग बितायें उसके बाद अपने अपने घर आ गये परन्तु सरकार के द्वारा किसी प्रकार कोई सहायता नही मिला है बता रहें है कि हर एक प्रवासी मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का वादा किये है लेकिन अभी तक नही मिला है और साथ ही रोजगार तथा राशन भी दिया जाए बताया जा रहा है इस समय लॉकडाउन के वजह से एक महिना हो गया बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें है दिए गये फ़ोन पर आधिकारियों से बात कर रोजगार, राशन तथा एक हजार रुपये ट्रांसफर करवाने में मदद करें. संपर्क@8349764124. 9685907952. CEO@9407803480. RK