अपने देशवा के गरीबी को...लोक गीत-
ग्राम-मवाई, जिला-बांदा, (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल एक लोक गीत सुना रहें है:
अपने देशवा के गरीबी को-
मिटाई के ना मेवा कमाई ना-
बाला पन में बिहा ना करहो-
घर के हो बर्बादी लड़का-लड़की-
खूब पढाई हो बाद में करिहो सादी-
अपना गहना सोना चाँदी मढाई के-
अपने देशवा के गरीबी को...
Posted on: Jun 27, 2022. Tags: BANDHA LOG SONG UP
अगर आपकी फेसबुक प्रोफाइल कोई देखेगा तो आपको आएगा लॉग नोटिफिकेशन...
बाग़बहरा, जिला-महासमुंद (छत्तीसगढ़) से मोहन तिवारी फेसबुक एप्प से जुडी एक जानकारी साथियों के साथ साझा कर रहे है |फेसबुक इस समय यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक फीचर लांच कर रही है,जिसके अनुसार आपकी बिना अनुमति के आपकी प्रोफाइल कोई नहीं देख सकता और अगर ऐसा करता है तो आपके मोबाइल में प्रोफाइल लाग का सन्देश अवश्य आएगा | फीचर का नाम प्रोफाइल लॉक है और यह जल्द ही एंड्राइड मोबाइल डिवाइस में आने वाला है, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :मोहन तिवारी@6263157431.