हैंडपंप ख़राब है नदी का पानी पीते हैं कृपया हैंडपंप सुधरवाने में मदद करे...

ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं उनके गांव के ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत ही दिक्कते हो रहीं हैं नदी नाले का पानी पिने के लिए मजबूर हैं नदी का पानी पिने से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति बनी रहती है जिसे और बहोतों का खराब भी हो गया है पानी की समस्या को कलर ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव को शिकायत किये किन्तु कोई सुनवाईं नही किये इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर अधिकारीयों से बात करके हैंडपंप ख़राब पानी की समस्या को निदान कराने के सहयोग करें. संपर्क नंबर@6266001073, सरपंच@7087797876, सचिव@9406109947.

Posted on: Jul 22, 2022. Tags: BASTR CG DARBHA PROBLEM WATER

सीसी रोड नहीं होने के कारन ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-लालागुडा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुनील कुमार मांडवी जी बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| 500 मीटर तक नहीं बना है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्या को सचिव सरपंच के पास बोले हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@7587076842. संपर्क नंबर@9302158083.

Posted on: Jun 23, 2022. Tags: BASTANAR BASTRA CC ROAD CG PROBLEM

गोबर खाद से कोन से फसल उगाते हैं, उनकी जानकारी-

ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं की उनके गांव में जैविक खाद का प्रयोग करते हैं, गोबर का खाद बना कर ज्यादतर उपयोग करते हैं| गोबर खाद से धान, कोसरा, माडिया, उडद, कोदो आदि फसल उगाते हैं| ज्यादातर बारिश के समय होता है| उनके गांव में पानी के साधन कम होने के कारण गर्मी के समय नहीं उगा पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266001073.

Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTR CG DARBHA INFORMATION

हैण्डपंप नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बोदेनार, चलानपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आयातु पोड़ीयामी बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है| कि उनके गांव के लिमीपदर स्कूलपारा में एक हैंडपंप है जो की काफी दिन से खराब है। लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। वहां 50 घर का जनसंख्या है। इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत किया है लेकिन अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं हुआ है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों से मदद करे के हैंडपंप ठीक कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@758713513, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694,

Posted on: Feb 22, 2022. Tags: BASTANAR BASTR CG PROBLEM WATER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर आना पड़ा|

धनसिंग गोटा, ग्राम-मालगाँव छिङपारा, ब्लाक-कांकेर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से अपनी आपबीती सुना रहे हैं| इनका कहना है की नक्सलियों के डर से गाँव छोड़ दिया था|इनके गाँव के लोगों को नक्सली मार रहे थे| इनके गाँव वालों को नक्सलियों ने मारने की धमकी दी गई थी इस डर से गाँव के लोगों ने घर छोड़कर कांकेर मालगांव आकार बस गए| पीड़ितों को मिलने वाली सुविधा में इन्हे अब तक कुछ नहीं मिल पाया है| इनकी सरकार से मांग है की बुनियादी सुविधाओं के साथ जमीन व नौकरी की जरूरत है| कृपया सुविधाओं को दिलाने में इनकी मदद करें| संपर्क नंबर@8319637101.

Posted on: Jan 29, 2022. Tags: BASTRA CG DHANSING DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download